MP High Court News: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी करके जवाब तलब किया है कि आम लोगों के लिए विधानसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण क्यों नहीं किया जा रहा है.
हाईकोर्ट की इंदौर पीठ के न्यायमूर्ति विवेक रुसिया और न्यायमूर्ति गजेंद्र सिंह ने प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के दो विधायकों-सचिन यादव तथा प्रताप ग्रेवाल की ओर से दायर जनहित याचिका पर राज्य सरकार को गुरुवार को नोटिस जारी किया.
नोटिस का जवाब चार हफ्तों में मांगा गया है और इस याचिका पर अगली सुनवाई की संभावित तारीख 16 जून है.
कांग्रेस विधायकों के वकील ने क्या कहा?
कांग्रेस विधायकों के वकील जयेश गुरनानी ने शुक्रवार को ‘‘पीटीआई-भाषा'' को बताया कि उनके पक्षकारों की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि केंद्र सरकार के पेश ‘‘नेशनल ई-विधान ऐप्लिकेशन'' के तहत देश के सभी राज्यों की विधानसभाओं एवं विधान परिषदों को ‘‘डिजिटल हाउस'' बनाया जाना है, लेकिन मध्यप्रदेश सरकार ने इस योजना के तहत विधानसभा की कार्यवाही के सीधा प्रसारण के लिए अब तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया है.
वकील ने जताई चिंता
गुरनानी ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश विधानसभा को डिजिटल हाउस बनाए जाने के लिए लगभग 21 करोड़ रुपये की राशि प्रदान कर दी है. इसके बाद भी विधानसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण शुरू नहीं हो पाया है. नतीजतन सूबे के मतदाता यह देख पाने में असमर्थ हैं कि उनके चुने हुए विधायक सदन में किस तरह के मुद्दे उठा रहे हैं?''
ये भी पढ़ें- एक करोड़ से लेकर 50 हजार तक के इनाम वाले नक्सलियों की लिस्ट जारी, सभी 100 पदों के लिए राशि तय