MP Nursing College: एमपी के 50 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता पर संशय, CBI जांच के अभाव में नहीं मिली राहत, जानें-पूरा मामला

Nursing College Case: ग्वालियर चंबल के 50 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता पर संशय बना हुआ है. एमपी हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के अभाव में इन कॉलेजों को राहत देने से इंकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से क्लेरिफिकेशन लाने के लिए सभी कॉलेज स्वतंत्र हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Nursing College Scam: हाईकोर्ट ने नर्सिंग कॉलेज मामले में की सुनवाई

MP High Court on Nursing College: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लगभग चार महीने बाद भी नर्सिंग कॉलेजों में घोटाले (Nursing College Scam) से जुड़ा मामला सुर्खियों में बना हुआ है. अब ग्वालियर (Gwalior) चंबल के करीब 50 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता का मामला उलझ गया है. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन कॉलेजों की CBI जांच नहीं हुई हैं, उन्हें कोई राहत नहीं दी जा सकती. हालांकि, याचिकाकर्ता कॉलेजों को सुप्रीम कोर्ट से क्लेरिफिकेशन लाने के लिए स्वतंत्र किया है. 

इन कॉलेजों पर हाईकोर्ट कर रही खास विचार

हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि वे उन्हीं कॉलेजों के मामले में विचार कर रहे हैं, जो सीबीआई जांच से होकर गुजरे हैं. वह ऐसा कोई निर्देश देने के पक्ष में नहीं है, जिससे बिना सीबीआई जांच के कॉलेजों को मान्यता मिल सके. कॉलेजों ने कोर्ट में बताया कि उनकी जांच निरीक्षण डीएमई द्वारा बनाई गई कमेटी द्वारा की जा चुकी है. लेकिन कोर्ट ने डीएमई की कमेटी की रिपोर्ट को स्वीकार करने से इंकार कर दिया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP Crime: बात करने से किया इनकार... तो सिरफिरे ने MBA छात्रा का गला रेता, इलाके में तनाव

Advertisement

याचिकाकर्ताओं ने किया प्रस्ताव को अस्वीकार

अदालत ने सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं से प्रस्ताव दिया था कि अगर वे अपने कॉलेजों का सीबीआई निरीक्षण करवाने को तैयार हैं, तो सीबीआई की रिपोर्ट के आधार पर न्यायालय निर्णय ले सकता है. हालांकि, याचिकाकर्ताओं ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया, जिसके बाद कोर्ट ने मामले को खारिज कर दिया. हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को सर्वोच्च न्यायालय का रुख करने की स्वतंत्रता दी है, ताकि वहां लंबित प्रकरण (जिसमें ग्वालियर चंबल के कॉलेजों की सीबीआई जांच पर अंतरिम रोक है) में आवेदन दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट से इस सत्र की मान्यता के संबंध में क्लेरिफिकेशन प्राप्त किया जा सके.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Mahakumbh: उज्जैन सिंहस्थ कुंभ में VIP एंट्री को बैन करने की मांग,पुजारी संघ ने लिखा CM को पत्र