MP High Court: मुख्य न्यायाधीश के बंगले से मंदिर हटवाने की खबर निराधार, रजिस्ट्रार जनरल ने कही ये बात

MP High Court: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट प्रशासन ने रविवार को मुख्य न्यायाधीश एस.के. कैत के आधिकारिक बंगले से मंदिर हटाए जाने का दावा करने वाली खबरों का खंडन किया और कहा कि "ऐसी निराधार खबरें न्याय प्रशासन में प्रत्यक्ष हस्तक्षेप हैं और इसलिए इन्हें अवमाननापूर्ण प्रकृति का माना जा सकता है."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP High Court: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट प्रशासन ने रविवार को मुख्य न्यायाधीश एस.के. कैत के आधिकारिक बंगले से मंदिर हटाए जाने का दावा करने वाली खबरों का खंडन किया और कहा कि "ऐसी निराधार खबरें न्याय प्रशासन में प्रत्यक्ष हस्तक्षेप हैं और इसलिए इन्हें अवमाननापूर्ण प्रकृति का माना जा सकता है."

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल धर्मेंद्र सिंह ने एक बयान में कहा, "उच्च न्यायालय के संज्ञान में आया है कि मुख्य न्यायाधीश के बंगले से मंदिर (भगवान हनुमान मंदिर) हटाए जाने का आरोप लगाते हुए कुछ खबरें प्रसारित की जा रही हैं. ये खबरें पूरी तरह से झूठी, भ्रामक और निराधार हैं. मैं इन दावों को स्पष्ट रूप से स्पष्ट करना चाहता हूं और इनका खंडन करना चाहता हूं." 

बयान में कहा गया है, “लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने भी मामले को स्पष्ट किया है और पुष्टि की है कि मुख्य न्यायाधीश के आवास पर कभी कोई मंदिर मौजूद नहीं रहा है.”

‘आरोप मनगढ़ंत हैं'

इसमें कहा गया है, "मीडिया के कुछ वर्गों में प्रसारित किए जा रहे आरोप मनगढ़ंत हैं और ऐसा लगता है कि यह जनता को गुमराह करने और न्यायिक प्रणाली की अखंडता को बदनाम करने का एक जानबूझकर किया गया प्रयास है. इस तरह की निराधार खबरों का प्रकाशन न्याय प्रशासन में प्रत्यक्ष हस्तक्षेप है और इस तरह इसे प्रकृति में अवमाननापूर्ण माना जा सकता है." 

Advertisement

‘ऐसी अपमानजनक और असत्यापित जानकारी फैलाने से बचें'

इसमें कहा गया है कि न्यायपालिका के बारे में गलत बयानबाजी करने के प्रयास न केवल कानून के शासन को कमजोर करते हैं बल्कि न्यायिक स्वतंत्रता की पवित्रता के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करते हैं. बयान में कहा गया है कि इन रिपोर्टों का कोई उद्देश्य नहीं है, सिवाय हमारी न्यायपालिका की प्रतिष्ठा को बदनाम करने के, जो निष्पक्षता और निष्पक्षता के साथ न्याय को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. मीडिया संगठनों और आम जनता से आग्रह किया जाता है कि वे ऐसी अपमानजनक और असत्यापित जानकारी फैलाने से बचें.

ये भी पढ़ें :- Kumbh 2025: 13 या 14 जनवरी... कब से शुरू होगा महाकुंभ, यहां जानिए शाही स्नान की सही तारीख

Advertisement
Topics mentioned in this article