बाढ़ प्रभावितों की मदद करने वालों को पुरस्कृत करेगी MP सरकार, मुख्यमंत्री ने सूची तैयार करने के दिए निर्देश

MP Rain Induced Flood: बुधवार को होमगार्ड मुख्यालय पहुंचे सीएम डा. मोहन यादव ने आपदा नियंत्रण कक्ष से अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो बाढ़ प्रभावितों को सुरक्षित निकालकर पीड़ितों का जीवन बचाने में मदद करने वाले की सूची तैयार कर लें, सरकार ऐसे मददगारों को पुरस्कृत और सम्मानित करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CM instructions to prepare a list of Flood victim helpers

Rewards For Helpers: मानसूनी बारिश से मध्य प्रदेश में कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. बुधवार को सीएम मोहन बाढ़ प्रभावित जिलों को जायजा लेने होमगार्ड मुख्यालय पहुंचे. आपदा नियंत्रण कक्ष से जारी बचाव राहत कार्यों के निरीक्षण के बाद सीएम ने ऐलान किया कि बाढ़ प्रभावितों की मदद करने वालों को सरकार पुरस्कृत व सम्मानित करेगी.

बुधवार को होमगार्ड मुख्यालय पहुंचे सीएम डा. मोहन यादव ने आपदा नियंत्रण कक्ष से अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो बाढ़ प्रभावितों को सुरक्षित निकालकर पीड़ितों का जीवन बचाने में मदद करने वाले की सूची तैयार कर लें, सरकार ऐसे मददगारों को पुरस्कृत और सम्मानित करेगी.

ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में भारी बारिश के कहर से हर ओर त्राहिमाम, 27 स्कूली बच्चों समेत 2,900 लोगों को किया गया रेस्क्यू

सेना की मदद बाढ़ में फंसे 27 बच्चों समेत कुल 2900 पीड़ितों को बचाया गया

गौरतलब है मध्य प्रदेश में भारी मानसूनी बारिश के चलते सभी नदी और नाले दोनों उफान पर हैं, जिससे लोगों का जीवन मुश्किल हो गया है. लगातार हो रही बारिश से आई बाढ़ में लोग जगह-जगह फंसे हुए, जिनके रेस्क्यू के लिए सरकार को सेना बुलानी पड़ गई है. बुधवार को बाढ़ में फंसे 27 बच्चों समेत कुल 2900 पीड़ितों को बचाया गया.

आपदा बचाव दल में तैनात अधिकारियों को सीएम ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश

प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों का जायजा लेने होमगार्ड मुख्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आपदा बचाव दल में तैनात अधिकारियों के साथ बैठक कर मौजूदा स्थिति की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने बारिश से बुरी तरह प्रभावित जिलों के कलेक्टर व अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-1 अगस्त से बिना Helmet पेट्रोल पंप पर नहीं मिलेगा पेट्रोल, इंदौर में अनिवार्य हुआ हेलमेट

मध्य प्रदेश में लगातार बारिश से जहां शिवपुरी के कई गांव जलमग्न हो चुके हैं और हालात इतने खराब हो गए कि सेना बुलानी पड़ी. एक अधिकारी ने बताया कि कोलारस विधानसभा क्षेत्र में 250 से ज्यादा का रेस्क्यू किया गया जबकि 100 से अधिक लोग अभी भी बाढ़ में फंसे हुए हैं.

ये भी पढ़ें-Flood news:स्कूल से घर लौटते वक्त 30 बच्चे बाढ़ में फंसे, अब सरपंच के घर पर रेस्क्यू का इंतजार

सीएम बोले, पुलिस, प्रशासन, होमगार्ड, आपदा प्रबंधन दल मिलजुल काम करें

सीएम मोहन ने बाढ़ प्रभावित लोगों की जान-माल की सुरक्षा सर्वोपरि बताया और अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जलमग्न क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित निकालना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में जिला एवं पुलिस प्रशासन, होमगार्ड, आपदा प्रबंधन दल सब मिलजुल कर पूरी सजगता और सतर्कता से कार्य करें, 

Advertisement

अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में जारी हुआ है भारी बारिश का अलर्ट

गौरतलब है मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने भोपाल, विदिशा, नर्मदापुरम, रायसेन, सीहोर, अशोकनगर, गुना और शिवपुरी समेत कई जिलों में अगले 24 घंटे में आठ से नौ इंच तक बारिश होने का अनुमान जताया है. 

ये भी पढ़ें-जिस सड़क निर्माण में गड़बड़ी दिखाने पर हुई थी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, मामले में अरेस्ट हुए 5 PWD अफसर

Advertisement