
MP Shooting Talent: मध्य प्रदेश सरकार ने शीर्ष स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए निशानेबाजी प्रतिभाओं की खोज की पहल की योजना बनाई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को इंदौर में 18वीं अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी खेल चैंपियनशिप 2024 का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान किया है.
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की रेवती शूटिंग रेंज में उद्घाटन समारोह में यादव ने कहा, "प्राचीन काल से ही हमारे देश में निशानेबाजी का बहुत महत्व रहा है. निशानेबाजी में मानसिक एकाग्रता के साथ-साथ शारीरिक दक्षता और संयम की भी परीक्षा होती है."
उन्होंने कहा, "भारत की पुलिस और सशस्त्र बल हमेशा से ही बुराई को खत्म करने में सक्षम रहे हैं. आप प्रतिभागियों को देखकर ऐसा लगता है कि हमारे देश की बागडोर कुशल और प्रशिक्षित निशानेबाजों के हाथों में है."
यादव ने यह भी घोषणा की कि राज्य सरकार बीएसएफ और इंदौर के जिला प्रशासन के माध्यम से होनहार निशानेबाजों की खोज के लिए एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम शुरू करेगी.
निशानेबाजों को मिलेगी ट्रेनिंग
सीएम ने कहा, "इस कार्यक्रम के तहत पश्चिमी मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र से प्रतिभाशाली निशानेबाजों का चयन किया जाएगा और उन्हें बीएसएफ की रेवती शूटिंग रेंज में प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जा सके."
18वीं अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी खेल प्रतियोगिता हो रही है आयोजित
18वीं अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी खेल प्रतियोगिता इंदौर में बीएसएफ के केंद्रीय शस्त्र एवं रणनीति विद्यालय (सीएसडब्ल्यूटी) द्वारा आयोजित की जा रही है. एक अधिकारी ने बताया, "छह दिवसीय प्रतियोगिता में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के साथ-साथ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों के 600 से अधिक पुरुष और महिला कर्मी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिताएं 17 श्रेणियों में आयोजित की गई हैं। कुल 68 स्वर्ण, 68 रजत और 68 कांस्य पदक दांव पर हैं."
यह भी पढ़ें- सिवनी में BJYM नेता और थाना प्रभारी की कथित साजिश का ऑडियो वायरल, लाइन अटैच कर जांच जारी