GIS 2025: भोपाल में गरजेंगे जबलपुर व्हीकल फैक्ट्री के प्रोडक्ट्स! 6X6 MPV जैसे सैन्य वाहन व उपकरण दिखेंगे

Global Investor Summit 2025 Bhopal: GIS में 60 से अधिक देश के प्रतिभागी शामिल होंगे. इसमें जिम्बाब्वे के उप मंत्री सहित 10 देशों के राजदूत, 8 देशों के उच्चायुक्त, 7 देशों के काउंसलेट जनरल सहित कुल 133 विदेशी प्रतिभागी शामिल होंगे। जीआईएस में देश के प्रमुख उद्योगपतियों सहित भारत की अग्रणी कंपनियों को 300 से अधिक अध्यक्ष, एमडी और सीईओ भी प्रतिभागी के रूप में शामिल होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bhopal Global Investor Summit 2025: भोपाल में जबलपुर की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन

GIS 2025: भोपाल में आयोजित हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investor Summit 2025 Bhopal) में देश-विदेश के बड़े उद्योगपति शिरकत कर रहे हैं. इस महत्वपूर्ण आयोजन में भारत की सुरक्षा संस्थान आर्म्ड व्हीकल निगम लिमिटेड (AVNL) के तहत आने वाली व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर (Vehicle Factory Jabalpur) भी अपने आधुनिक रक्षा उत्पादों का प्रदर्शन करने जा रही है. व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर के चीफ जनरल मैनेजर संजीव भोले ने NDTV को बताया कि इस समिट में फैक्ट्री की 6x6 एमपीवी (माइन प्रोटेक्टेड व्हीकल) सहित कई उन्नत सैन्य वाहन और उपकरण प्रदर्शित किए जाएंगे. इसके अलावा, दुनिया के कई देशों के साथ निर्यात को लेकर भी चर्चाएं जारी हैं, जिससे भारतीय रक्षा उत्पादों को वैश्विक स्तर पर नए बाजार मिलने की संभावनाएं बढ़ रही हैं.

छोटे उद्योगों के लिए सुनहरा अवसर

संजीव भोले ने यह भी बताया कि इस ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के जरिए उद्योगपतियों को व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर के लिए छोटे उद्योग स्थापित कर उपकरणों की सप्लाई करने का अवसर मिलेगा. इससे न केवल स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी निर्माण को भी मजबूती मिलेगी.

Advertisement
व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर, भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों के लिए बख्तरबंद वाहनों और अन्य रक्षा उपकरणों का निर्माण करने वाला एक प्रमुख संस्थान है. इस समिट के माध्यम से नए निवेशकों के साथ साझेदारी के अवसर खुलने की उम्मीद की जा रही है, जिससे रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में नई संभावनाओं का द्वार खुलेगा.

सीएम मोहन यादव ने कहा है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और देश-विदेश के निवेशकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से की जा रही है. इसीलिए आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी तैयारियां व्यापक स्तर पर की जायें. जीआईएस के आयोजन में प्रबंधन संबंधी कोई भी कमी न रहे. जीआईएस में देश-विदेश से भोपाल आने वाले निवेशक हमारे विशेष अतिथि हैं, इसलिए उनका स्वागत व अभिनंदन विशुद्ध भारतीय आतिथ्य परम्परा से किया जाए. इन दो दिनों को स्मरणीय बनाने के लिए मध्यप्रदेश की संस्कृति, यहां की सत्कार परम्परा, विभिन्न कला उत्पादों सहित यहां के ख़ान-पान, व्यंजन आदि का विशेष रूप से प्रदर्शन किया जाए, जिससे निवेशक दो दिन मध्यप्रदेश में रहने के शानदार अनुभव लेकर जाएं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : GIS 2025: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से पहले MP में आएगी नई MSME पॉलिसी, जानिए कैसे होगा औद्योगिक विकास

Advertisement

यह भी पढ़ें : Free Laptop Yojana: 12वीं टॉपर्स को फ्री लैपटॉप! CM मोहन 89 हजार+ स्टूडेंट्स को देंगे 224 करोड़ रुपए

यह भी पढ़ें : Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti: मुगलों से लोहा लेने वाले छत्रपति महाराज को श्रद्धांजलि! जानिए उनका जीवन

यह भी पढ़ें : MP में हर 45 Km में हेलीपैड व 150 Km में Airport! नई उड्‌डयन नीति को लेकर CM मोहन ने कही बड़ी बात