MPFE जैसा ठगी का मामला फिर आया सामने; करोड़ों का लगाया चूना, FIR दर्ज

Investment Fraud: एक निवेशक ने बताया, “हमने कंपनी के भरोसे अपनी मेहनत की कमाई लगाई थी. शुरुआत में सब ठीक चल रहा था, लेकिन अब न पैसा मिल रहा है, न कोई जवाब. ऑफिस बंद है और मोबाइल भी स्विच ऑफ हैं.” एक अन्य पीड़ित ने कहा, “कंपनी ने मोटे मुनाफे का वादा किया था. हमें लगा कि यह वैध संस्था है, लेकिन अब सबकुछ खत्म हो गया.”

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MPFE जैसा ठगी का मामला फिर आया सामने; करोड़ों का लगाया चूना, FIR दर्ज

Investment Scam: नीमच जिले में एक बार फिर एमपीएफई (मध्य प्रदेश फाइनेंस एंटरप्राइज) जैसी ठगी का मामला सामने आया है. इस बार “यूनिवर्सल फिनवेस्ट इंडिया” नामक कंपनी ने आकर्षक ब्याज दरों और मोटे रिटर्न का लालच देकर सैकड़ों निवेशकों से करोड़ों रुपये ऐंठ लिए. कुछ महीनों तक नियमित भुगतान करने के बाद कंपनी संचालक अचानक गायब हो गए और कार्यालय के दरवाजे बंद कर फरार हो गए. बुधवार को दर्जनों पीड़ित निवेशक एसपी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने संबंधित संचालकों एवं एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा. बताया गया कि यह कंपनी पिछले कई महीनों से नीमच शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में सक्रिय थी. एजेंटों और प्रतिनिधियों के जरिए लोगों को मासिक व वार्षिक ब्याज का झांसा देकर निवेश करवाया गया. कई लोगों ने अपने जीवनभर की पूंजी इसमें लगा दी. शुरुआत में कुछ महीनों तक ब्याज भुगतान कर कंपनी ने भरोसा जीता, लेकिन बाद में न भुगतान हुआ और न ही किसी अधिकारी से संपर्क संभव हुआ.

निवेशकों का दर्द

एक निवेशक ने बताया, “हमने कंपनी के भरोसे अपनी मेहनत की कमाई लगाई थी. शुरुआत में सब ठीक चल रहा था, लेकिन अब न पैसा मिल रहा है, न कोई जवाब. ऑफिस बंद है और मोबाइल भी स्विच ऑफ हैं.” एक अन्य पीड़ित ने कहा, “कंपनी ने मोटे मुनाफे का वादा किया था. हमें लगा कि यह वैध संस्था है, लेकिन अब सबकुछ खत्म हो गया.”

एफआईआर दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने संबंधित संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कंपनी ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर निवेश योजनाएं चलाईं और एजेंटों के माध्यम से बड़े पैमाने पर लोगों को गुमराह किया.

पुराना जख्म फिर ताज़ा

गौरतलब है कि कुछ वर्ष पूर्व जिले में एमपीएफई कंपनी ने इसी तरह करोड़ों रुपये की ठगी की थी. अब “यूनिवर्सल फिनवेस्ट इंडिया” घोटाले ने लोगों के मन में फिर से अविश्वास और डर का माहौल पैदा कर दिया है. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी वित्तीय संस्था या निवेश योजना में पैसा लगाने से पहले उसकी वैधता, रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की जांच अवश्य करें, ताकि भविष्य में इस तरह के आर्थिक धोखे से बचा जा सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Scholarship Yojana: 52 लाख से अधिक विद्यार्थियों को सौगात; CM के हाथों मिली 300 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति

यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव का एक और संकल्प पूरा; अब नर्मदा नदी में बसेंगे मगरमच्छ, जानिए क्या है इसका महत्व

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Foundation Day: 70वें स्थापना दिवस में "अभ्युदय मध्यप्रदेश"; ड्रोन शो और जुबिन नौटियाल समेत ये होगा खास

यह भी पढ़ें : MP News: मध्य प्रदेश पर कर्ज को लेकर पूर्व CM कमलनाथ ने खोला मोर्चा, जानिए कांग्रेस नेता ने क्या कुछ कहा?

Advertisement