MPESB: वन विभाग एवं जेल विभाग संयुक्त भर्ती परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी, यहां चेक करें परिणाम

MPESB Results: एक उम्मीदवार ने बताया था कि 'जितनी भी परीक्षाएं ESB ने आयोजित करवाई थीं, उनको मैंने दिया है लेकिन अब तक एक का भी रिज़ल्ट नहीं आया. इस समय मैं यहां पर तैयारी कर रहा हूं.' ऐसे में कर्मचारी चयन मंडल के रिजल्ट से उम्मीदवारों के चेहरे खिल गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Employees Selection Board Results: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने लंबे इंतजार के बाद  अंतिम परीक्षा परिणाम - वन विभाग एवं जेल विभाग संयुक्त भर्ती परीक्षा -2023 का परिणाम जारी कर दिया है. ये एनडीटीवी (NDTV) की खबर का बड़ा असर है. हमने बताया था कि प्रदेश में ESB परीक्षाओं का आयोजन तो करता है लेकिन उसकी रिज़ल्ट देना ज़रूरी नहीं समझता. इसी कारण प्रदेश में युवा पढ़ रहे हैं, परीक्षाएं भी दे रहे हैं लेकिन इन परीक्षाओं (Competitive Exam) के नतीजे महीनों नहीं सालों से अटके हुए हैं. आखिरकार वन विभाग एवं जेल विभाग संयुक्त भर्ती परीक्षा -2023 के अंतिम परिणाम आ गए है.

कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट?

उम्मीदवार परीक्षा का परिणाम देखने के लिए  सबसे पहले मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं. आधिकारिक वेबसाइट पर इंटर करने हेतु आपको अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करना है. अब आप आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे.

Advertisement
  • MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं 
  • होम पेज पर, हिन्दी या अंग्रेज़ी में से कोई एक भाषा चुनें.
  • रिजल्ट पेज पर, एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि भरें.
  • दिया गया कोड हल करें और सर्च बटन पर क्लिक करें.
  • स्कोर कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा, जिसे डाउनलोड किया जा सकता है.

सरकार पर लगे थे आरोप

मध्य प्रदेश बेरोज़गार संघ के दिनेश चौहान ने कहा था कि, 'कुछ परीक्षाएं तो पांच साल पहले हुई थीं. कई परीक्षाओं पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा, जांच कमेटी बिठाई गई लेकिन रिज़ल्ट अब तक कहां है, कुछ समझ नहीं आता है. परीक्षाओं पर परीक्षा ली जा रही है लेकिन रिज़ल्ट नहीं दिए जा रहे हैं. जब रिज़ल्ट नहीं देना होता है, भर्तियां नहीं निकालनी होती हैं तो परीक्षा करवाते ही क्यों हैं?' वहीं सरकार का कहना था कि अच्छे नतीजों के लिए अच्छा समय लग रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : NEET MDS, SS, DNB और अन्य परीक्षाओं की तारीख घोषित, यहां देखें NBEMS Exam से जुड़ी तारीखें

Advertisement

यह भी पढ़ें : MPPSC Topper: वन सेवा परीक्षा में टॉप कर रीवा के शुभम शर्मा रेंजर के बाद एसीएफ के पद पर चयनित

यह भी पढ़ें : MPPSC 2024 Topper: वेटरनरी परीक्षा में रीवा की रागिनी मिश्रा बनीं MP Topper, जानिए इनकी सक्सेस स्टोरी

यह भी पढ़ें : JEE 2024 Topper: पढ़ाई का जुनून बना गया जेईई टॉपर, मां-नाना रहे मोटिवेशन, जानिए इंदौर के वेद की सफलता की कहानी