सिंधिया के 'झूठ बोले कौआ काटे' वाले बयान पर कमलनाथ का पलटवार, कही ये बात

कमलनाथ ने आज भोपाल में संवाददाताओं से कहा,"ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) कुछ भी कहें, सब जानते हैं कि क्या डील हुई. सब जानते हैं कि उन्होंने हमारी सरकार से किस तरह का लाभ लिया और जनता गवाह है. वह (सिंधिया) काले हैं या पीले, इसका जवाब मुझे नहीं देना है."

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ (Kamal Nath) ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) पर यह आरोप लगाने के लिए निशाना साधा है कि जब कांग्रेस (Congress) मध्य प्रदेश में सत्ता में थी, तब वह ऋण माफी के कथित फर्जी प्रमाणपत्रों के वितरण के गवाह थे. सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने खुद को कांग्रेस (Congress) के लिए काला कौआ बताने के लिए एक लोकप्रिय कहावत का जिक्र किया था.

कमलनाथ ने आज भोपाल में संवाददाताओं से कहा,"ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) कुछ भी कहें, सब जानते हैं कि क्या डील हुई. सब जानते हैं कि उन्होंने हमारी सरकार से किस तरह का लाभ लिया और जनता गवाह है. वह (सिंधिया) काले हैं या पीले, इसका जवाब मुझे नहीं देना है."

इससे पहले, शुक्रवार को अशोकनगर (Ashoknagar) जिले में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, सिंधिया, जो पहले कांग्रेस पार्टी में थे, उन्होंने अपने पूर्व पार्टी सहयोगियों को लोकप्रिय बॉलीवुड गीत "झूठ बोले कौवा काटे" की याद दिलाई और कहा कि वह कांग्रेस (Congress) के लिए काला कौआ थे. जिसका अर्थ है कि पार्टी को उनसे डरना चाहिए''

सिंधिया (Scindia) ने कहा, "किसानों की कर्जमाफी के नाम पर 26 लाख फर्जी प्रमाणपत्र बांटे गए, उनमें से कुछ प्रमाणपत्र मैंने भी बांटे. एक पुरानी कहावत है- झूठ बोले कौवा काटे, काले कौवे से डरियो. मैं कांग्रेस के लिए काला कौआ हूं." 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Mahadev Betting App Case : सीएम भूपेश बघेल का जवाब- दिख रही है ईडी की नीयत और केंद्र सरकार की बदनीयत

मध्य प्रदेश उन पांच राज्यों में से एक है जहां 17 नवंबर को एक चरण में मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. मतदाता 230 विधानसभा क्षेत्रों से विधायक चुनेंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- CG Election 2023 : बीजेपी का CM पर तंज, कहा-छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सटोरिया निकला!

Topics mentioned in this article