MP Election News: यूपी के पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने किया कांग्रेस पर वार, कहा- आतंकवाद पर है नरम विपक्ष

MP News: हरदा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिनेश शर्मा ने आरोप लगाया, 'विपक्ष आतंकवाद पर नरम है. वह इजराइल में निर्दोष लोगों पर हमले के लिए आतंकवादी संगठन हमास की आलोचना नहीं कर रहा है.'

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फाइल फोटो

Madhya Pradesh Assembly Election News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने शनिवार को आरोप लगाया कि विपक्ष सात अक्टूबर को इजराइल (Israel) पर किए गए हमले के लिए आतंकवादी संगठन हमास (Hamas) की निंदा नहीं कर रहा है, जिसमें सैकड़ों नागरिक मारे जा चुके हैं.

सभा को कर रहे थे संबोधित

दिनेश शर्मा मध्य प्रदेश के हरदा में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 17 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. उन्होंने आरोप लगाया, 'विपक्ष आतंकवाद पर नरम है. वह इजराइल में निर्दोष लोगों पर हमले के लिए आतंकवादी संगठन हमास की आलोचना नहीं कर रहा है.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:MP Election 2023: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के संसदीय क्षेत्र में बगावत, कार्यकर्ताओं ने उम्मीदवार के खिलाफ खोला मोर्चा

कांग्रेस पर बोला हमला

स्थानीय मुद्दों पर बोलते हुए, शर्मा ने कहा कि कमल नाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने दिसंबर 2018 और मार्च 2020 के बीच अपने कार्यकाल के दौरान 'सीता और सावत्री की भूमि में' महिलाओं के लिए अलग शराब की दुकानें खोली थीं. उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री शर्मा ने लोगों से भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के लिए वोट करने की अपील करते हुए कहा कि पिछले नौ वर्षों में देश की प्रतिष्ठा और जीडीपी बढ़ी है.

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि भारत ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान दुनिया को टीके की आपूर्ति की, जबकि पहले ऐसे समय में देश मदद के लिए दूसरों की ओर देखता था।

Advertisement

ये भी पढ़ें: India Vs Pakistan WC : MP सीएम हाउस में मना भारत की जीत का जश्न, एक-दूसरे को खिलाई मिठाई

Topics mentioned in this article