MP BJP Candidate List: BJP ने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट की जारी, विदिशा और गुना सीट पर प्रत्याशियों का ऐलान

MP BJP Candidate List: मध्य प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी अंतिम लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की ये छठी लिस्ट है. इस लिस्ट में दो प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

MP BJP Candidate List: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बची हुई दो सीटों पर भी अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. चर्चित गुना (Guna) सीट से पन्ना लाल शाक्य (Panna Lal Shakya) को उम्मीदवार बनाया है, जबकि विदिशा (Vidisha) से मुकेश टंडन (Mukesh Tandon) को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

लंबी माथा पच्ची के बाद विदिशा में मुकेश टंडन (Mukesh Tandon) के नाम पर सहमति बनी है. 2018 में बीजेपी की विरासत की सीट मुकेश टंडन हार गए थे. विदिशा सीट से सुषमा स्वराज, अटल बिहारी वाजपेयी, खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन ये सीट टंडन की वजह से गंवानी पड़ी थी.

बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के जरिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया. एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ''भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव - 2023 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की.''

ये भी पढ़ें- चित्रकूट में हुए कार्यक्रम को लेकर EC पहुंची कांग्रेस, PM मोदी-CM शिवराज के खिलाफ की शिकायत

ये भी पढ़ें- CG Election: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे, दो रैलियां और तीन रोड शो का कार्यक्रम

Advertisement

चुनाव नजदीक आते ही दोनों ही दलों का प्रचार भी बढ़ गया है. दोनों पार्टियों के नेता लगातार जनसंपर्क में जुटे हुए हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) उन पांच राज्यों में से एक है जहां इस साल चुनाव होने हैं. राज्य में 17 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. मतदाता 230 विधानसभा क्षेत्रों से विधायक चुनेंगे.

Advertisement