डिप्टी CM देवड़ा के बयान से कन्फ्यूजन ! अब सफाई दी- सेना के चरणों में नतमस्तक होने की बात कही PM के नहीं

Deputy CM jagdish Devda Statement: डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने अपने वायरल बयान को लेकर कहा कि मीडिया के एक हिस्से में कन्फ्यूजन पैदा हो गया. उन्होंने कहा कि वो पाकिस्तान की जमीन पर भारत की कार्रवाई की बात करते हुए सेना के शौर्य को बयां कर रहे थे. इसके लिए उन्होंने पीएम का धन्यवाद कहा था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा अपने बयान को लेकर फिर आए चर्चा में.

Viral Statement: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर बीजेपी हलकान है, अब MP के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का बयान वायरल हो रहा है. हालांकि वायरल बयान पर डिप्टी सीएम देवड़ा ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है

डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने वायरल बयान को लेकर कहा कि मीडिया के एक हिस्से में कन्फ्यूजन पैदा हो गया. उन्होंने कहा कि वो पाकिस्तान की जमीन पर भारत की कार्रवाई की बात करते हुए सेना के शौर्य को बयां कर रहे थे. इसके लिए उन्होंने पीएम का धन्यवाद कहा था.

पूरा देश भारतीय सेना और सैनिक के चरणों में नतमस्तक है

डिप्टी सीएम देवड़ा ने कहा, यशस्वी प्रधानमंत्री जी को हम धन्यवाद कहना चाहेंगे. पूरा देश भारतीय सेना और सैनिक के चरणों में नतमस्तक है, उनके चरणों में पूरा देश नतमस्तक है, उन्होंने जो आतंकियों को जबाव दिया है, उसकी जितनी सराहना की जाए, जितना कहा जाए वो कम है, एक बार फिर सेना के चरणों में नतमस्तक

वायरल हो गया था देश की सेना को लेकर दिया गया बयान

गौरतलब है शुक्रवार को डिप्टी सीएम ने जबलपुर में कल्चरल इंफर्मेशन सेंटर में सिविल डिफेंस ट्रेंनिंग का शुभारंभ किया और वॉलिंटियर्स को संबोधित किया, लेकिन देश की सेना को लेकर दिया गया उनका एक बयान वायरल हो गया, जो चर्चा में आ गया और पूरा विपक्ष डिप्टी सीएम देवड़ा ने बयान को लेकर हमलावर हो गया.

Advertisement
डिप्टी सीएम ने वायरल बयान को लेकर सफाई दे दी है. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की चर्चा करते हुए कहा कि जिन आतंकवादियों ने माताओं के सिंदूर को मिटाने का काम किया, उन आतंकवादियों को जब तक नेस्तनाबूद नहीं कर देंगे, तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे.

मंत्री विजय शाह के इस्तीफे के दबाव के बीच सीएम मोहन ने कांग्रेस को दिखाया आईना, मामला सब जूडियस बताकर झाड़ा पल्ला

जबलपुर में सिविल डिफेंस ट्रेनिंग सेंटर का किया शुभारंभ 

रिपोर्ट के मुताबिक पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच बड़े तनाव को लेकर निर्मित हुए जंग के हालात को देखते हुए जबलपुर में शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री ने सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण का शुभारंभ किया. कल्चरल इंफर्मेशन सेंटर में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को संधोधित करते हुए उन्होंने जो कहा वह वायरल हो गया.

सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को संबोधित कर रहे थे देवड़ा 

सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण भाग लेने आए जबलपुर के सैकड़ों लोगों ने फार्म भरें और हमलों से कैसे एक दूसरे की मदद की जाए उसका प्रशिक्षण लिया.डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने बताया कि सिविल डिफेंस का प्रशिक्षण लेने आए वॉलिंटियर्स को संबोधित करते हुए ऐसा कुछ कहा कि लोगों को कन्फ्युजन पैदा हो गया.

Advertisement
सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स ट्रेनिंग सेंटर के संबोधन में डिप्टी सीएम पहलगाम आतंकी हमले के बाद एलओसी में भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए एयरस्ट्राइक में मिली सफलता के लिए सेना के शौर्य का बखान और पीएम मोदी की प्रशंसा कर रहे थे.

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए पीएम मोदी की प्रशंसा कर रहे थे 

एमपी की बीजेपी सरकार में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा जबलपुर में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स ट्रेनिंग सेंटर के शुभारंभ के बाद अपने संबोधन में पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए एयरस्ट्राइक में मिली सफलता के लिए सेना के शौर्य का बखान और पीएम मोदी की प्रशंसा कर रहे थे.

बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने विपक्ष पर किया पलटवार

बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने डिप्टी CM जगदीश देवड़ा के बयान पर नेता प्रतिपक्ष के आरोप पर पलटवार किया है.अग्रवाल ने कहा- कांग्रेस की जैसी नजर है वैसा नजारे हैं, वैसे ही उनके भाव हैं. कांग्रेस ने कभी सेना का सम्मान नहीं किया. डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने ऐसा कुछ नहीं कहा है, उन्होंने देश की सेना के सम्मान की बात कही है.उन्होंने कहा है कि सेना के शौर्य के आगे पूरा देश कृतज्ञ है.

Advertisement

Controversial Statement: मंत्री विजय शाह को मिला राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का साथ, बोलीं, 'बयान में अपमानित करने की मंशा नहीं'

मंत्री विजय शाह के विवादित बयान को लेकर जबलपुर हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए 4 घंटे के भीतर FIR दर्ज करने का आदेश दिया था, जिसके बाद रात में ही उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया, जिसके बाद मंत्री शाह सुप्रीम कोर्ट चले गए, लेकिन उन्हें वहां फटकार मिली.

एमपी सरकार में मंत्री विजय शाह के बयान को लेकर पूरे देश में हुआ हंगामा

मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर देश और प्रदेश में हंगामा हो रहा है. मुख्य विपक्षी दल मंत्री विजय शाह के खिलाफ कार्रवाई का दवाब बना रही है और उनके इस्तीफे को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रही है. 

विवादित बयान को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी मंत्री शाह केस की सुनवाई

उल्लेखनीय है मंत्री विजय शाह के विवादित बयान को लेकर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की जबलपुर बेंच ने स्वतः संज्ञान लेते हुए 4 घंटे के भीतर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था, जिसके बाद रात में ही उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया, जिसके बाद मंत्री शाह सुप्रीम कोर्ट चले गए, लेकिन फटकार मिली. आज फिर से की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होनी है.

ये भी पढ़ें- गलती से चली गोली से घायल हुए पिता को दो और गोली मारकर कलयुगी बेटे ने कर दी हत्या, फिर आत्महत्या का किया सीन क्रिएट