MP News: तीसरे चरण के चुनाव से पहले जीतू पटवारी के खिलाफ 5 दिन में तीसरी FIR, जानिए क्या है पूरा मामला

Jitu Patwari News: पटवारी पर आरोप है कि उन्होंने जरारिया पर बीजेपी से सांठगांठ करने के आरोप लगाए थे. इन बयानों के बाद देवाशीष जरारिया के कहने पर चुनावी एजेंट अशोक कुमार गुप्ता ने बयानों की सीडी जिला निर्वाचन अधिकारी को दी गई थी.अब इसी मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Lok sabha Election: मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. एक तरफ पार्टी नेता और कार्यकर्ता एक-एक कर भाजपा (BJP) का दामन थाम रहे हैं. वहीं, अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के खिलाफ भी शनिवार को केस दर्ज कर लिया गया. बसपा (BSP) प्रत्याशी देवाशीष जरारिया (Devashish Jararia) के खिलाफ बयानबाजी करने के मामले में उमरी थाना पुलिस ने जीतू पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

दरअसल, पटवारी पर आरोप है कि उन्होंने जरारिया पर बीजेपी से सांठगांठ करने के आरोप लगाए थे. इन बयानों के बाद देवाशीष जरारिया के कहने पर चुनावी एजेंट अशोक कुमार गुप्ता ने बयानों की सीडी जिला निर्वाचन अधिकारी को दी गई थी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने सीडी की जांच कर थाने में जीतू पटवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायत के आधार पर ऊमरी थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में जीतू पटवारी पर पांच दिन में यह तीसरी एफआईआर दर्ज हो गई है.  

ये भी पढ़ें- Indian Air Force के काफिले पर आतंकियों के हमले में घायलों को Airlift कर लाया गया अस्पताल, एक जवान शहीद

Advertisement

पटवारी के इस बयान पर हुई कार्रवाई

दरअसल, कांग्रेस की पीसीसी चीफ जीतू पटवारी 28 अप्रैल को चुनावी दौरे में उमरी आए थे. इस दौरान उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया था. पटवारी ने कहा था मैं मायावती से कहीं नहीं मिला, कभी बात नहीं की, परंतु बसपा प्रत्याशी जरारिया से खूब मिला और जो अभी गया है, जिस दिन ये बसपा में गया, उसके एक दिन पहले मेरे पास आया था. मेरे से मीठी बातें की. मेरी गाड़ी में पचास किलोमीटर तक चला. इन भाई साहब को मैंने कहा था कि बरैया जी के जीतते ही भांडेर सीट खाली होगी. मैं वहां से विधानसभा बनवाऊंगा. यह जीतने-हारने की कहानी नहीं है. नोट की भी कहानी है. मैं साक्षी हूं इसका. मैंने कहा था कि मैं भांडेर से विधायक बनवाऊंगा. किसी की नहीं सुनूंगा. इसके बाद मैंने इन भाई साहब को दूसरी गाड़ी में बैठाकर छुड़वाया. इसके बाद वो सीधे मायावती के पास निकल गए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP News: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, मंच पर पहुंचकर एक शख्स उलझा

Advertisement
Topics mentioned in this article