जीतू पटवारी का मोहन सरकार पर बड़ा हमला, विजयपुर चुनाव को लेकर लगाए गंभीर आरोप

MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार कर्ज, क्राइम और करप्शन में डूबी हुई है. उन्होंने विजयपुर चुनाव में भाजपा की जीत पर भी सवाल उठाए हैं और कहा है कि चुनाव में भाजपा ने अनैतिक तरीकों का इस्तेमाल किया है. जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार से जवाब मांगा है और कहा है कि कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी

Jitu Patwari News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी खंडवा में भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने बीजेपी की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, यह सरकार कर्ज, क्राइम और करप्शन की सरकार है. जीतू पटवारी ने सौरभ शर्मा का जिक्र करते हुए कहा कि सौरभ शर्मा की लाल डायरी में किन नेताओं का नाम है. आखिर सरकार उन्हें उजागर क्यों नहीं होने देती. इतना ही नहीं उन्होंने विजयपुर चुनाव को लेकर भी स्थानीय प्रशासन पर भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करने का आरोप लगाया. 

पटवारी ने कहा कि चुनाव के समय कलेक्टर और एसपी भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में बैठकर काम कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पुलिस की वर्दी पहनकर काम कर रहे थे. बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी इन दिनों प्रदेश के दौरे पर है. वह महू में होने वाली राहुल गांधी की जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा के लिए जन समर्थन जुटाना प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. इसी सिलसिले में जीतू पटवारी खंडवा के दौरे पर थे. जहां उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में यह बात कही. कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद मीडिया से बात करते समय उन्हें कुछ महिलाएं ज्ञापन देने पहुंची. उन्होंने आरोप लगाया कि लाडली लक्ष्मी योजना में उनके नाम नहीं है या काट दिए गए हैं. 

Advertisement

जीतू पटवारी ने मीडिया के माध्यम से प्रदेश के मुखिया मोहन यादव से कहा कि वह इन लाडली बहनों की फरियाद सुनें. इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव और  विधायक सचिन यादव और विपिन वानखेड़े सहित वरिष्ठ कांग्रेस जन मौजूद थे.

Advertisement

‘बीजेपी के नेताओं को गूगल पर सर्च करो तो...'

मध्यप्रदेश के महू में आगामी सोमवार को होने वाले कांग्रेस पार्टी के आयोजन को लेकर इन दिनों पूरी प्रदेश कांग्रेस के साथ ही खुद प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी लगातार दौरे कर रहे हैं. इसी के चलते मंगलवार को वे प्रदेश के खंडवा जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच अपनी सभाएं कर रहे थे. यहां जिले की मुख्य सभा जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में सम्पन्न हुई जिसमें उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मंच से कहा कि, बीजेपी के नेताओं को गूगल पर सर्च करो तो वे भ्रष्टाचार से लेकर अनैतिक कार्य के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं. इससे पता चलता है कि बीजेपी का चाल चरित्र क्या है. चुनाव के एक साल बाद भी बीजेपी अपने घोषणा पत्र का एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई है, जिसके लिए इन्हें सत्ता में बिठाया है, वह वादा भी ये पूरा नहीं कर पा रहे हैं. विधानसभा में हम लगातार आम जनता की आवाज उठा रहे हैं. बीजेपी के राज में सौरभ शर्मा की 300 करोड़ की संपत्ति तीन एजेंसी द्वारा पकड़ी गई लेकिन एक भी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है. इस दौरान भ्रष्टाचार को लेकर उन्होंने बीजेपी पर तीखा हमला बोला. वहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी में नई गाइड लाइन की घोषणा की है, जिसके तहत उन्होंने कहा कि जो 30 वर्षों से अच्छा कार्य कर रहे हैं उन्हें पद दिए जाएंगे.

Advertisement

यह कर्ज, क्राइम और करप्शन की सरकार है

पटवारी ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए उसे संविधान विरोधी बताया और कहा कि भाजपा नेता संविधान का अपमान संसद में करते हैं, और सड़कों पर उनकी होर्डिंग लगाकर अपनी आस्था बताने से भी पीछे नहीं चूक रहे हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पर भी इस दौरान उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह लोग जनसुनवाई का भी मजाक बना रहे हैं. पहले सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करो, और फिर जनसुनवाई में आवेदन दो. मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार कर्ज में डूबी हुई है, विकास कार्य रुका हुआ है. आम जनता उनकी कार्यशैली से परेशान हो रही है. हम लगातार विधानसभा में आम जनता की आवाज उठा रहे हैं. यह कर्ज, क्राइम और करप्शन की सरकार है.

गृहमंत्री शाह ने किया बाबा साहब का अपमान

पटवारी ने कहा कि कांग्रेस की जय भीम जय बापू जय संविधान एक वैचारिक लड़ाई है, जिसे देशभर में चालू किया जा रहा है और हमारा सौभाग्य हे कि उसका अवसर मध्यप्रदेश कांग्रेस को मिला है. इसमें हमारे राष्ट्रीय नेता महू आ रहे हैं. हमारी लड़ाई एक है बाबा साहब के अपमान की और संविधान बचाने की. उन्होंने कहा कि यदि हम देश के संविधान को नहीं बचा पाए तो उसका अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा. अबकी बार 400 पार का नारा ही इसलिए बीजेपी का था कि देश के संविधान को बदलना है. गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब का अपमान किया है लेकिन उस पर देश के प्रधानमंत्री ने एक शब्द भी नहीं कहा. हमारी कांग्रेस पार्टी ने देश की आजादी में भी योगदान दिया है. देश की उन्नति में भी, और यदि संविधान बचाने में खून का आखरी कतरा भी न्यौछावर करना पड़ा तो हम करेंगे.

ये भी पढ़ें : 

• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई

• बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

• साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें

Topics mentioned in this article