MP News: सीएम यादव का ऐलान, अब स्कूल और कॉलेज में पढ़ाए जाएंगे भगवान राम और कृष्ण के पाठ

Latest News CM Mohan Yadav: international yoga day school: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने योग दिवस के मौके पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं से चर्चा के दौरान आगामी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि भगवान राम और कृष्ण की उपलब्धियों को उच्च शिक्षा और स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम में भी शामिल करने वाले हैं.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Rama And Krishna in Schools Syllabus: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर शुक्रवार को मध्य प्रदेश (<adhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि राज्य की उच्च शिक्षा (Higher Education) और स्कूली शिक्षा (School Education) में राम और कृष्ण (Rama and Krishna) के पाठ पढ़ाए जाएंगे.

राज्य की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने योग दिवस के मौके पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं से चर्चा के दौरान आगामी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि भगवान राम और कृष्ण की उपलब्धियों को उच्च शिक्षा और स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम में भी शामिल करने वाले हैं. भाजपा की घोषणा पत्र में भी जो बातें कही गई हैं, उन पर सरकार गठन के बाद से फैसला लेना शुरू कर दिया है.

Advertisement

रामपथ गमन और श्री कृष्ण पथ गमन किए जाएंगे विकसित

रामपथ गमन और श्री कृष्ण पथ गमन दो परियोजनाओं को राज्य सरकार ने अपने हाथ में लिया है. भगवान राम और कृष्ण राज्य में जिन-जिन स्थानों पर गए हैं, उन स्थानों को राज्य सरकार ने तीर्थ स्थल के तौर पर विकसित करने का फैसला किया है. आपको बता दें कि राज्य में राम पथ गमन योजना पर सरकार लंबे अरसे से काम कर रही है. यह वे स्थल है, जहां से भगवान राम वनवास काल में गुजरे थे. इन स्थलों को विशेष तौर पर विकसित कर तीर्थ स्थल बनाने की सरकार की योजना है. सरकार ने इसके लिए कुछ जिलों का चयन भी कर लिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- NEET UGC NET Protest: परीक्षाओं में गड़बड़ी को लेकर MP कांग्रेस का धरना, एकजुटता दिखाने की भी हुई कोशिश

इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को मध्य प्रदेश में उत्साह और उमंग के साथ लोगों ने योगाभ्यास किया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राजधानी में आयोजित राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- सीएम मोहन यादव ने दी प्रदेश के किसानों को बड़ी सौगात, इस योजना को दिखाई हरी झंडी

Topics mentioned in this article