Review Meeting: स्टूडेंट्स की अटेंडेंस से लेकर परीक्षा परिणाम तक, स्कूल शिक्षा विभाग में CM का इस पर रहा जोर

CM Mohan Yadav Review Meeting: स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यालयों के प्राचार्यों को भी प्रोत्साहित किया जाए, ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा मिल सके. समीक्षा बैठक में डिजिटल शिक्षा, पीएम श्री एवं सांदीपनि विद्यालयों सहित सभी विभागीय विद्यालयों में नामांकन वृद्धि, बालिका छात्रावास संचालन, अधोसंरचना सुदृढ़ीकरण तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श कर निर्देश दिए गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Review Meeting: स्टूडेंट्स की अटेंडेंस से लेकर परीक्षा परिणाम तक, स्कूल शिक्षा विभाग में CM का इस पर रहा जोर

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंगलवार से विभागीय समीक्षा कर रहे हैं. समीक्षा बैठकों में संबंधित विभागीय मंत्री और अधिकारी उपस्थित रहते हैं. सीएम मंत्रियों से दो साल का लेखा-जोखा ले रहे हैं. आज पहली बैठक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की हुई. वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विधानसभा के समिति कक्ष में स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा भी की. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने योजनाओं के प्रभाव की जानकारी प्राप्त की. वहीं उन्हें बताया गया कि नई शिक्षा नीति के प्रावधान के अनुसार मध्यप्रदेश में 12 स्थानीय भाषाओं में शिक्षा व्यवस्था के प्रयास किए गए है.

अच्छे परीक्षा परिणाम वाले विद्यालयों के प्राचार्यों को प्रोत्साहित करें : सीएम मोहन यादव

स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यालयों के प्राचार्यों को भी प्रोत्साहित किया जाए, ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा मिल सके. समीक्षा बैठक में डिजिटल शिक्षा, पीएम श्री एवं सांदीपनि विद्यालयों सहित सभी विभागीय विद्यालयों में नामांकन वृद्धि, बालिका छात्रावास संचालन, अधोसंरचना सुदृढ़ीकरण तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श कर निर्देश दिए गए.

इन बिंदुओं पर रहा फोकस

  • अनुपस्थित शिक्षकों की उपस्थिति की पड़ताल नई तकनीक से करने के निर्देश.
  • लैपटॉप के लाभार्थी विद्यार्थी संख्या बढ़ाने के निर्देश.
  • स्कूलों में नामांकन,पाठय पुस्तक वितरण,साइकिल वितरण की जानकारी ली.
  • गत वर्ष की तुलना में 120 प्रतिशत नामांकन हुए.निजी विद्यालयों से अधिक संख्या में नामांकन हुए.
  • बालिका शिक्षा और छात्रावास व्यवस्था पर चर्चा हुई.
  • बेहतर प्रबंधन के निर्देश दिए गए.
  • डिजिटल शिक्षा की व्यवस्था की जानकारी भी बैठक में दी गई.
  • अच्छे परीक्षा परिणाम लाने वाले विद्यालयों के प्राचार्यों को भी प्रोत्साहित  किया जाए.
  • ड्राप आउट रेट में कमी रेखांकित हुई है.
  • प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के विद्यालयों के लिए अधोसंरचना विकास की जानकारी दी गई.
  • नई स्वीकृतियों की जानकारी बैठक में दी गई
  • सभी स्कूलों में विद्युतीकरण का लक्ष्य.
  • शौचालय प्रबंध, आवश्यक मरम्मत कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश
  • पीएमश्री और सांदीपनि विद्यालयों में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई.
  • अब प्रदेश की हर विधान सभा में सांदीपनि विद्यालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही.

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने  "भवन एक कक्षाएं अनेक" की तर्ज पर एक विद्यालय भवन में शेष खाली समय में महाविद्यालय की कक्षाएं संचालित करने की व्यवस्था प्रारंभ करने पर विचार कर कार्रवाई करने को कहा.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Mohan Sarkar Ke 2 Saal: MP में मोहन सरकार के दो साल, समीक्षा बैठक में CM मोहन लेंगे मंत्रियों से लेखा-जाेखा

यह भी पढ़ें : MP Politics: मोहन सरकार के 2 साल; PCC चीफ जीतू पटवारी ने कहा- जनता को गुमराह करने की बजाय जवाब दें CM

Advertisement

यह भी पढ़ें : Bhopal Gas Tragedy: भोपाल गैस कांड के 41 साल; आज भी मौजूद हैं दर्द, बहुत ही दर्दनाक है भोपाल की भयानक त्रासदी

यह भी पढ़ें : PMO बना सेवा तीर्थ; देशभर के राजभवन अब कहलाएंगे लोकभवन, जानिए PM मोदी ने क्यों लिया ये फैसला?

Advertisement