मध्य प्रदेश में इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आदिवासी संगठन जयस (जय आदिवासी युवा शक्ति) ने सैलाना विधानसभा से उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. जयस संगठन ने सैलाना विधानसभा से कमलेश्वर डोडियार को अपना उम्मीदवार बनाया है. उम्मीदवार की घोषणा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने की है.
उम्मीदवार की घोषणा होते ही राजनीतिक गलियारों में बढ़ गई हलचल
चुनाव से पहले उम्मीदवार को लेकर जयस नेताओं के बीच फूट देखने को मिली थी. जयस नेता कमलेश्वर डोडियार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बयान जारी कर चुनाव न लड़ने की घोषणा कर दी थी. जिसके बाद से ही आदिवासी संगठन जयस सैलाना विधानसभा के लिए उम्मीदवार तलाशने में लगा हुआ था. हालांकि अब जयस ने सैलाना विधानसभा से अपने उम्मीदवार के तौर पर कमलेश्वर डोडियार के नाम की घोषणा कर राजानीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है.
ये भी पढ़े: नियुक्ति मांगने पर पुलिस ने चयनित पटवारियों पर बरसाए लात-घूंसे, अभ्यर्थियों पर आपराधिक मामले दर्ज
जयस उम्मीदवार के चयन में लगा युवाओं का जमावड़ा
सैलाना विधानसभा उम्मीदवार चयन प्रक्रिया को लेकर रविवार सुबह से ही राजापुर माताजी पर जयस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमघट लगना शुरू हो गया था.
वहीं रविवार दोपहर कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की राय से सैलानी विधानसभा के लिए कमलेश्वर डोडियार का नाम उम्मीदवार के लिए घोषित कर दिया गया. बता दें कि इस आयोजन को जयस पार्टी के लिए पहले शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़े: कमलनाथ का शिवराज सरकार पर निशाना, कहा- ''उत्सव मोड से बाहर आएं सीएम''