MP-CG Top-10 Event: गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर, शहडोल में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे शिवराज

MP-CG Top-10 Event News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में सोमवार, 16 अक्टूबर को चुनावी सभा करेंगे. वहीं CM शिवराज आज शहडोल में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
शिवराज का शहडोल और आमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा
भोपाल/रायपुर:

MP-CG Top-10 Event News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) के राजनांदगांव (Rajnandgaon) में सोमवार, 16 अक्टूबर को चुनावी सभा करेंगे. वहीं मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में आज अभिव्यक्ति गरबा का आयोजन किया जा रहा है. आइये जानते हैं मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की टॉप-10 इवेंट्स (Top Events of Madhya Pradesh and Chhattisgarh) के बारे में.

16 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) एक बार फिर 16 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव (Rajnandgaon) के दौरे पर आ रहे हैं. इसको लेकर बीजेपी (BJP) ने तैयारियां शुरू कर दी है. दरअसल, अमित शाह पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Dr Raman Singh) के नामंकन रैली में शामिल होंगे और फिर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. शाह आज 12 बजे रायपुर पहुंचेंगे और फिर राजनांदगांव के लिए रवाना हो जाएंगे. बता दें कि आचार संहिता लागू होने के बाज शाह का यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा है.

CM शिवराज का शहडोल दौरा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सोमवार को शहडोल आएंगे. इस दौरान सीएम शिवराज चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही शिवराज सिंह नवरात्रि के शुभ अवसर पर शहडोल जिले के प्रसिद्ध मां कंकाली देवी और मां सिंहवाहिनी का दर्शन करेंगे. 

भोपाल में अभिव्यक्ति गरबा का आयोजन

अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव 16 अक्टूबर से भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर शुरू हो रहा है. ये महोत्सव 20 अक्टूबर तक चलेगा. पहले दिन महाआरती के साथ गरबा का आगाज होगा. इस कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल होंगे. 

Advertisement

उज्जैन में झूलेलाल मंदिर में आज मनेगा अर्ध चेटीचंड

इंदिरानगर सिंधी समाज की ओर से कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में 16 अक्टूबर को अर्ध चेटीचंड मनाया जाएगा. आज सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा. शाम 6 बजे महिला मित्र मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी. झूलेलाल भगवान की आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा.

रायसेन में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत मशाल रैली 

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत 16 अक्टूबर को रायसेन जिले में शपथ रैली मार्च और मशाल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. दरअसल, इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बाल विवाह मुक्त भारत दिवस के मौके पर कृषक सहयोग संस्थान की ओर से 150 गांवों में किया जाएगा. इस कार्यक्रम में महिला, बच्चों सहित युवाओं को बाल विवाह का समर्थन नहीं करने का शपथ दिलाई जाएगी. 

Advertisement

हरदा में दो दिवसीय खाटू श्याम कीर्तन महोत्सव का आयोजन

बाबा खाटू श्याम का दो दिवसीय कीर्तन महोत्सव का आयोजन हरदा के मिडिल स्कूल ग्राउंड में किया जा रहा है. कीर्तन शाम 7 से रात 10 बजे तक होगा.

ये भी पढ़े: MP Election 2023: कांग्रेस नेता यादवेंद्र सिंह ने दिया इस्तीफा, बोले- कमलनाथ को सिखाएंगे 'सबक'

प्रेमनगर में आज निशुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन

जिला स्तरीय आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेला व मेडिकल बोर्ड का आयोजन सोमवार को अंबिकापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रेमनगर में किया जा रहा है.निशुल्क स्वास्थ्य मेला में विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच और उपचार के साथ-साथ शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों का परीक्षण किया जाएगा.

Advertisement

धमतरी में नाचा सम्मेलन का आयोजन

नव जागरण दुर्गात्सव समिति द्वारा धमतरी के खरेंगा में नवरात्र पर्व पर के मौके पर 16 से 22 अक्टूबर तक 7 दिवसीय छत्तीसगढ़ी नाचा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन में भुइंया के गोठ नाचा पार्टी हाट चरौदा आरंग, जय छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी मंदरौद चंपारण, मोर मयारु छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी लाटाबोड़ बालोद, छोटकु बड़कु नाचा आदि होगा.

ये भी पढ़े: Shahdol: CM शिवराज का दौरा आज, चुनावी जनसभा कर BJP के पक्ष में माहौल बनाने की होगी कोशिश

शिवपुरी में शालेय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आगाज आज से 

67वीं राज्य स्तरीय 19 वर्षीय बालक-बालिका शालेय हैंडबॉल प्रतियोगिता सोमवार, 16 अक्टूबर से शहर के तात्याटोपे फिजिकल कॉलेज शिवपुरी में शुरू हो रहा है. प्रतियोगिता के लिए दो मैदान तैयार कर लिए गए हैं. सोमवार दोपहर 3 बजे शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित होगा. 

कवर्धा में अखंड सत्यनाम धुन का आयोजन

सद्गुरु कबीर सत्संग समिति पंडरिया परिक्षेत्र की ओर से ग्राम बेलमुडा में अखंड सत्यनाम धुन का आयोजन जा रहा है.ये कार्यक्रम 16 और 17 अक्टूबर को चलेगा. आज सुबह 8 बजे गुरु महिमा पाठ होगा, जबकि सुबह 11 बजे नवोदित वंशाचार्य पंथ उदितमुनि नाम साहब के आगमन पर बाइक रैली और कलश यात्रा निकाली जाएगी. इसके बाद दीप प्रज्जवलित कर सामूहिक आरती कर सत्यनाम धुन का शुभारंभ होगा. वहीं 17 अक्टूबर की शाम भोजन प्रसादी के साथ समापन होगा.

ये भी पढ़े: Chhattisgarh Election 2023: 16 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे अमित शाह, रमन सिंह के नामांकन रैली में होंगे शामिल