'टीम मोहन' में कितने OBC चेहरे? 28 में से कितने मंत्री सामान्य और SC-ST? नए कैबिनेट के बारे में जानें सब कुछ

230 विधायकों वाले मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद की अधिकतम संख्या 35 हो सकती है. पिछले महीने हुए राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 163 सीटें और कांग्रेस ने 66 सीटें जीतीं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
'टीम मोहन' में 11 OBC चेहरे

Mohan Yadav Cabinet: मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने सोमवार को राजभवन में एक समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के मंत्रिमंडल के 28 सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ लेने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Singh Patel) और भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya), पूर्व सांसद राकेश सिंह (Rakesh Singh) और उदय प्रताप सिंह शामिल हैं. कैबिनेट में ओबीसी मंत्रियों की संख्या सबसे ज्यादा 11 है. 9 मंत्री सामान्य वर्ग और 4-4 मंत्री एससी और एसटी वर्ग से बनाए गए हैं.

कैबिनेट में शामिल 11 ओबीसी मंत्री

मोहन कैबिनेट में कुल 11 ओबीसी चेहरों को जगह मिली है. इनमें प्रहलाद पटेल, कृष्णा गौर, इंदर सिंह परमार, नरेंद्र शिवजी पटेल, लखन पटेल, एंदल सिंह कंसाना, नारायण सिंह कुशवाहा, धर्मेंद्र लोधी, नारायण पवार, राव उदय प्रताप, धर्मेंद्र लोधी का नाम शामिल है. इसके अलावा सामान्य वर्ग के कुल 9 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की है. मोहन मंत्रिमंडल में शामिल गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर, विश्वास सारंग, कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, चेतन्य कश्यप, राकेश शुक्ला, हेमंत खंडेलवाल, दिलीप जयसवाल सामान्य वर्ग से आते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : मोहन यादव सरकार के 28 मंत्रियों ने ली शपथ, जानिए किसे और क्यों मिली जगह?

वहीं प्रतिमा बागरी, तुलसी सिलावट, गौतम टेंटवाल और दिलीप अहिरवार एससी और सम्पतिया उइके, राधा सिंह, विजय शाह और निर्मला भूरिया एसटी वर्ग से मंत्री बने हैं. 28 मंत्रियों में से 18 कैबिनेट रैंक के हैं, छह राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं और चार राज्य मंत्री हैं. 

Advertisement

18 कैबिनेट रैंक के मंत्रियों ने ली शपथ

विजय शाह, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, करण सिंह वर्मा, राकेश सिंह, उदय प्रताप सिंह, संपतिया उइके, तुलसीराम सिलावट, ऐदल सिंह कंसाना, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग, निर्मला भूरिया, नारायण सिंह कुशवाहा, नागर सिंह चौहान, प्रद्युम्न सिंह तोमर, राकेश शुक्ला, चैतन्य कश्यप और इंदर सिंह परमार ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. वहीं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कृष्णा गौर, धर्मेंद्र भाव लोधी, दिलीप जयसवाल, गौतम टेटवाल, लाखन पटेल और नारायण सिंह पवार हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : मोहन मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल समेत कई दिग्गजों ने ली शपथ

सीएम और डिप्टी सीएम सहित मंत्रिमंडल में कुल 31 नाम

अधिकारी ने बताया कि राज्य मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों में नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रतिमा बागरी, दिलीप अहिरवार और राधा सिंह शामिल हैं. यादव के मंत्रिमंडल में दो कैबिनेट रैंक संपतिया उइके और निर्मला भूरिया तीन राज्य मंत्री कृष्णा गौर, प्रतिमा बागरी और राधा सिंह समेत कुल पांच महिलाओं को शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री (मोहन यादव) और दो उपमुख्यमंत्रियों (राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा) सहित मंत्रिमंडल की कुल संख्या अब 31 हो गई है. 

230 विधायकों वाले मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद की अधिकतम संख्या 35 हो सकती है. पिछले महीने हुए राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 163 सीटें और कांग्रेस ने 66 सीटें जीतीं. यादव ने 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि शुक्ला और देवड़ा ने उप मुख्यमंत्री की रूप में शपथ ली.