
MP Board Exam Update News: मध्य प्रदेश में अब दो बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं होंगी. पहली परीक्षा फरवरी-मार्च और दूसरी जुलाई-अगस्त माह में होगी.जबकि पूरक परीक्षा नहीं होगी. स्कूल शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा मंडल विनियम 1965 में संशोधन किया है. राजपत्र में अधिसूचना भी प्रकाशित कर दी गई है.
दोनों के आधार पर वार्षिक परीक्षा का बनेगा रिजल्ट
प्रदेश में पूरक परीक्षा की व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है. 21 मार्च को नियमों में संशोधन का प्रारूप अधिसूचित कर 15 दिन में आपत्ति और सुझाव मांगे गए थे. जिसे अब अंतिम रूप दे दिया गया है. दोनों परीक्षा के अंकों के आधार पर वार्षिक परीक्षा का परिणाम तैयार किया जाएगा. माध्यमिक शिक्षा मण्डल हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के लिए दो परीक्षाएं आयोजित करेगा.दोनों परीक्षा के अंकों के आधार पर वार्षिक परीक्षा का परिणाम तैयार किया जाएगा.
ऐसे छात्रों के लिए, जो मंडल की प्रथम परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक या एक से अधिक विषयों में अनुपस्थित या फेल रहे हों, वह द्वितीय परीक्षा में शामिल हो सकेंगे . ऐसे स्टूडेंट्स, जो किसी विषय में पास हो गए हों वह भी अंक सुधार के लिए दूसरी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
द्वितीय परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए छात्र को निर्धारित शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन पत्र भरना अनिवार्य होगा. लेकिन द्वित्तीय परीक्षा के दौरान छात्र द्वारा प्रथम परीक्षा में लिए गए विषय में परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़ें पहले हेड कांस्टेबल, फिर SHO पर चलाई गोली, पुलिस ने आधीरात आरोपी का किया शॉर्ट एनकाउंटर
कर सकेंगे आवेदन
ऐसे छात्रों को जो द्वितीय परीक्षा में बैठने वाले हों, द्वितीय परीक्षा का परीक्षाफल घोषित होने तक मंडल या महाविद्यालय द्वारा संबद्धता प्राप्त संस्था के प्रधानाचार्यों द्वारा अगली उच्चतर कक्षा में अपनी जोखिम पर प्रवेश लेने की अस्थायी अनुमति दी जा सकेगी . ऐसे अभ्यर्थियों के द्वितीय परीक्षा के उत्तीर्ण घोषित किए जाने की दशा में उनकी उपस्थिति की गणना की जाएगी. ऐसे छात्र जो मंडल की द्वितीय परीक्षा में बैठे हों अंकों की पुर्नगणना के लिए मण्डल के प्रावधानों के अनुसार आवेदन कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें युवती को घसीटकर जंगल ले गए और किया था गैंगरेप, दो आरोपियों को कोर्ट ने दी बहुत बड़ी सजा