मध्य प्रदेश में लगी आचार संहिता, लाइन में लगकर भिंड कलेक्टर ने जमा की दो नाली लाइसेंसी बंदूक

कलेक्टर का कहना है कि भिंड जिले के लाइसेंसी हथियार धारी जल्द से जल्द थाने में हथियार जमा कराएं. साथ ही बाहर के लोग अगर भिंड में नौकरी कर रहे हैं तो वे भी अपने हथियारों को जमा कराएं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भिंड में लाइसेंसी बंदूक जमा करने पहुंचे कलेक्टर

Code of Conduct in MP: भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का रविवार को अनोखा अंदाज देखने को मिला. कलेक्टर अपनी दो नाली बंदूक लेकर अचानक कोतवाली थाने पहुंच गए. इतना ही नहीं कतार में लगकर उन्होंने अपनी बंदूक जमा कराई. दरअसल विधानसभा चुनाव के दौरान लगी आचार संहिता के बाद भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिले के 24 हजार से ज्यादा शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए थे. 

लाइन में लगे कलेक्टर

अपने आदेश के तहत जल्द से जल्द शस्त्र थाने में जमा कराने का संदेश देते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव अपनी दो नाली लाइसेंसी बंदूक जमा कराने कोतवाली थाने पहुंच गए. यहां वह शस्त्र जमा कराने के लिए लगी लंबी कतार में जाकर चुपचाप खड़े हो गए.

नंबर आने पर जब कोतवाली थाने के पुलिसकर्मी की नजर पड़ी तो वे चौंक गए. उन्होंने आनन-फानन में कलेक्टर की दो नाली लाइसेंसी बंदूक जमा कर दी. साथ ही शस्त्र जमा के बाद उनकी रसीद काटी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Election 2023: खरगोन और रतलाम को मिले नए कलेक्टर, ये बनाए गए जबलपुर और भिंड के SP

Advertisement

हथियार नहीं जमा किए तो निरस्त होगा लाइसेंस

कलेक्टर का कहना है कि भिंड जिले के लाइसेंसी हथियार धारी जल्द से जल्द थाने में हथियार जमा कराएं. साथ ही बाहर के लोग अगर भिंड में नौकरी कर रहे हैं तो वे भी अपने हथियारों को जमा कराएं. ऐसा नहीं करने पर उनके हथियारों के लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है और आचार संहिता लगी हुई है. प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग होगी और 3 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Bhind: रेत माफियाओं के हौसले तो देखिए, पुलिस से छीनकर ले गए अपने ट्रैक्टर -ट्रॉली