MP Art Literature and Music Festival: जबलपुर में जलम का शुभारंभ, 600 से ज्यादा कलाकार होंगे शामिल

MP Art Literature and Music Festival: आर्ट फाउंडेशन द्वारा जबलपुर आर्ट लिटरेचर एंड म्यूज़िक फेस्टिवल जलम 2023 का आयोजन किया जा रहा है. जलम फेस्टिवल का ये 8वां साल है. ये फेस्टिवल कल्चरल स्ट्रीट, भंवरताल गार्डन, जबलपुर में स्थित संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है. यहां 600 से ज्यादा कलाकार शामिल हो रहें हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

मेरे इस फोटो में टाइगर के पद चिन्ह नहीं दिख रहे हैं, बल्कि जिप्सी के टायरों के निशान दिख रहे हैं. फोटो ये संदेश दे रही है कि हमने टाइगर के पद चिन्ह मिटा दिया है. टाइगर की टेरेटरी  पर अब अपना कब्जा कर लिया है. हम जंगलों को और जंगली जानवरों को भी अकेला नहीं छोड़ रहे हैं.  ये पंक्ति विख्यात छायाकार पंकज पारे की है, जिन्होंने जबलपुर आर्ट कल्च एन्ड म्यूजिक फेस्टिवल में लगाई गई एकल प्रदर्शनी के दौरान कहा. 

फेस्टिवल का उद्घाटन कार्टूनिस्ट आबिद सुरती

पंकज पारे का हर चित्र कुछ ना कुछ बोल रहा है.  प्रदर्शनी में प्रदर्शित एक 22 साल पुरानी तस्वीर है, जिसमें एक तालाब में नाव चल रही है, लेकिन अब वहां पर स्कूल और कॉलोनी बन गई है. इधर, भारत में अपने कार्टून को ढब्बू जी कार्टूनिस्ट के नाम से विख्यात 90 वर्षीय आबिद सुरती ने व्यंग्य पर चर्चा की और फेस्टिवल का उद्घाटन किया. संतूर की सुरमाधुर स्वर लहरिया मोहक धुन छेड़ रही थी कि हर व्यक्ति करण प्रिया संगीत से मोहित हो गया. युवा संतूर वादक निनाद अधिकारी ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया.

Advertisement

जबलपुर आर्ट कल्च एन्ड म्यूजिक फेस्टिवल का किया गया आयोजन

2023 के लिए पर्यावरण कार्यकर्ता सचिन निंबालकर को और राधेश्याम अग्रवाल को ब्रह्म स्वरूप किला स्मृति सम्मान दिया गया. तीन दिवसीय इस बहुरंगी आयोजन में देश भर के 600 से ज्यादा कलाकार, पेंटर, फोटोग्राफर, ललित कला कलाकार, सिंगर, म्यूजिक और आर्ट के फनकार भाग ले रहे हैं. ये जबलपुर आर्ट कल्च एन्ड म्यूजिक फेस्टिवल का आठवां आयोजन था.

Advertisement

नाटक अगरबत्ती का किया गया मंचन

भारत में सर्वश्रेष्ठ नाटक का महिंद्रा एंड महिंद्रा अवार्ड जीत चुके आशीष पाठक के द्वारा निर्देशित नाटक अगरबत्ती का मंचन किया गया.  इस नाटक में फूलन देवी की सताई हुई विधवाओं का चित्रण किया गया है जो बदला लेना चाहती थी, लेकिन उनका मन परिवर्तित कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ दिया गया.

Advertisement

डॉक्यूमेंट्री वॉरियर का किया जाएगा प्रदर्शन

जबलपुर आर्ट कल्च एन्ड म्यूजिक फेस्टिवल के आयोजक विनय अंबर और सुप्रिया अंबर ने बताया कि ये जन्म का आठवां साल है और देश भर के कलाकार इस आयोजन में शामिल होते हैं, बल्कि साल भर इसका इंतजार भी करते हैं. उन्होंने आगे बताया कि आज कैनवस और टेरा कोटा पर एक कार्यशाला भी आयोजित की गई. इस मौके पर छत्तीसगढ़ से आए लकड़ी के कलाकारों ने अपनी कला का हुनर सबके सामने रखा. बता दें कि जबलपुर आर्ट कल्च एन्ड म्यूजिक फेस्टिवल के अंतिम दिन डॉ शैलेन्द्र राजपूत पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री वॉरियर का भी प्रदर्शन किया जाएगा. दरअसल, ये डॉक्यूमेंट्री कोविड 19 के दौरान कोरोना वॉरियर के रूप में काम चुके डॉ शैलेन्द्र राजपूत पर बनाई गई है. 

ये भी पढ़े: शाहरुख खान ने रचा इतिहास, एक साल में ₹2500 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाले पहले एक्टर बने