
MP Accident News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां सड़क हादसे में दो बच्चियों समेत चार की मौत हो गई. हद तो यहां तब हो गई जब दुर्घटना के बाद यहां भीड़ घायलों को अस्पताल पहुंचाने की बजाय वीडियो बनाती रही.
दरअसल, पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. महिला अपनी दोनों बेटियों को अपने साथ लेकर मायके चली गई थी. इसके बाद पति और ससुर महिला और बच्चों को लेकर वापस आ रहे थे. इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया और एक ही परिवार के पिता, बेटा और उसकी दोनों बच्चियों की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, कार चालक इन चारों लोगों को मौके पर टक्कर मारकर कार छोड़कर वहां से फरार हो गया. लेकिन सड़क पर पड़ी हुई दोनों बच्चियां जिंदा थीं. काफी देर तक वे सड़क पर तड़पती रहीं और वहां मौजूद सैकड़ो की संख्या में लोग इन दोनों बच्चियों का वीडियो बनाते रहे. किसी ने
उनकी मदद करते हुए अस्पताल तक नहीं पहुंचाया. जब तक एंबुलेंस और पुलिस मदद लेकर मौके पर पहुंचती, तब तक दोनों बच्चियों ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- Road Accident में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौके पर मौत, शिवपुरी के इस गांव में पसरा मातम
ये है पूरा मामला
खेरोंना गांव की रहने वाली महिला अपने ससुराल रनोद से अपने पति सिया नंद से झगड़ा करके अपनी दोनों बच्चियों जिनकी उम्र 4 साल और 3 साल थी को लेकर अपने मायके मानपुर खेरोंना गांव आ गई थी. यहां पति सियानंद और उसका ससुर किशन लाल गुस्से में महिला के मायके पहुंचे और अपनी दोनों बच्चियों को साथ लेकर वापस अपने गांव रन्नौद आ रहे थे. पीछे से दोनों बच्चियों की मां बच्चियों को हासिल करने के लिए उनके पीछे-पीछे दौड़ती नजर आई लेकिन दोनों ने एक नहीं सुनी और वहां से बच्चियों को लेकर अपने गांव रन्नौद के लिए रवाना हो गए. इस बात से बिलकुल बेखबर के रास्ते में उनका मौत इंतजार कर रही है. इसी बीच गणेश खेड़ा पेट्रोल पंप के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया और इन चारों की मौके पर मौत हो गई. करीब पौना घंटे तक दोनों बच्चियां सड़क पर पड़ी हुई तड़पती रहीं. मदद की उम्मीद करती रहीं. लोग वहां वीडियो बनाते रहे पर किसी ने उनकी मदद नहीं की और दोनों बच्चियों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Love Jihad : इश्तियाक को अमन समझ कर दिल दे बैठी थी महिला SI, बच्चे होने के बाद पता चला सच; अब क्या ?