MP के उमरिया में भीषण सड़क हादसा, कार के पेड़ से टकराने से 5 की मौत

अधिकारी ने बताया कि यह हादसा तड़के करीब तीन बजे घुनघुटी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 43 पर मझगवा गांव के पास हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कार के पेड़ से टकराने से 5 की मौत
उमरिया:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उमरिया (Umaria) जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास सोमवार तड़के एक कार के पेड़ से टकरा जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि यह हादसा तड़के करीब तीन बजे घुनघुटी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 43 पर मझगवा गांव के पास हुआ.

ये भी पढ़ें- Korba: बेल्ट, डंडे से कारोबारी की पिटाई, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर निकाला गया मार्च

सहायक उपनिरीक्षक शैलेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि कार में पांच लोग सवार थे और उमरिया से शहडोल जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनका वाहन पेड़ से टकरा गया. उन्होंने बताया कि कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.

चतुर्वेदी ने बताया कि सभी की आयु 30 से 35 वर्ष के बीच थी और उनमें से अधिकतर सरकारी कर्मचारी थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच जारी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- रतलाम पुलिस ने डार्क वेब और MTFE से फर्जीवाड़ा करने वाले इंटरनेशनल नेटवर्क का किया खुलासा

Topics mentioned in this article