MP के 3 गांवों के बदलेंगे नाम ! 'मौलाना' अब कहलाएगा विक्रम नगर, सीएम मोहन ने किया ऐलान

MP Villages Names changed: उज्जैन के 3 गांवों के नाम बदले जाएंगे. इसकी घोषणा सीएम मोहन यादव ने की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP 3 villages Names changed: मध्य प्रदेश के तीन गांवों का नाम बदला जाएगा. इसकी घोषणा सीएम मोहन यादव ने की है. सीएम मोहन यादव के अनुसार, उज्जैन के 3 गांवों के नाम बदले जाएंगे. नए नाम के अनुसार, मौलाना गांव अब विक्रम नगर कहलाएगा. बड़नगर के गजनीखेड़ी गांव का नाम बदलकर नया नाम चामुंडा माता नगर किया जाएगा. जहांगीरपुर का नाम जगदीशपुर किया जाएगा.

उज्जैन के तीन गांवों के बदल जाएगा नाम

बड़नगर के गजनीखेड़ी गांव का नाम चामुंडा माता नगर, जहांगीरपुर का नाम जगदीशपुर और मौलाना गांव का नाम बदलकर विक्रम नगर किया जाएगा.

सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

बता दें कि बड़नगर में आयोजित जनसभा में सीएम मोहन यादव ने यह ऐलान किया. सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘सरकार ऐसे स्थानों के नाम बदलने का काम करेगी, जिनका नाम लेने में जुबान अटकती है या कलम अटक जाती है.'

सीएम मोहन यादव ने मौलाना गांव का जिक्र करते हुए कहा, 'यहां के लोग अपने बलबूते पर प्राइवेट सेक्टर में इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट से जुड़े काम करते हैं. पंजाब हरियाणा में जो मशीन नहीं मिलती वो मशीन मौलाना में मिल जाती है पर नाम लिखते हैं तो पेन अटकता है. इसलिए लोगों से ही पूछा इसका नाम क्या किया जाए. सम्राट विक्रमादित्य का नाता होने के कारण इसका नाम विक्रम नगर किया जाएगा.

ये भी पढ़े: Makar Sankranti को लेकर दूर हुआ भ्रम, अब इस दिन मनाई जाएगी मकर संक्रांति

Topics mentioned in this article