Motion of no confidence: खतरे में अध्यक्ष की कुर्सी! रामपुर बघेलान में इतने जनपद सदस्यों ने जताया अविश्वास

No Confidence Motions: जनपद सदस्यों ने आरोप लगाया कि जनपद पंचायत में विकास मद की राशि के वितरण में अनियमितता हो रही है. वहीं अध्यक्ष द्वारा सदस्यों को विश्वास में नहीं लिया जाता और नियमित बैठकें भी नहीं बुलाई जातीं, जब बैठक होती भी है, तो उसमें लाए गए प्रस्तावों को नजरअंदाज कर दिया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
No Confidence Motions: खतरे में जनपद अध्यक्ष की कुर्सी

Motion of no confidence: रामपुर बघेलान जनपद पंचायत में नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट तेज हो गई है. गुरुवार को जनपद के 13 सदस्यों ने कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस को अध्यक्ष रावेंद्र सिंह छोटू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की नोटिस सौंप दी. जनपद में कुल 25 सदस्य हैं, ऐसे में बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए इन 13 सदस्यों की संयुक्त पहल ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है. सदस्यों ने अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत को मिलने वाली राशि के वितरण में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है. नियमित बैठकें नहीं होतीं और जब होती भी हैं, तो सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों और प्रस्तावों की अनदेखी की जाती है. इन सब कारणों से पंचायत की कार्यप्रणाली प्रभावित हो रही है.

अविश्वास प्रस्ताव में 9 महिला सदस्यों के हस्ताक्षर

अविश्वास प्रस्ताव नोटिस पर हस्ताक्षर करने वालों में 9 महिला सदस्य भी शामिल हैं, जो पंचायत में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं. सदस्यों की ओर से सौंपी गई सूची में प्रशांत सिंह, इंदु सिंह, रामनारायण डोहर, आशालता सिंह, गीता प्रजापति, अनीता प्रजापति, सुखीनंद चौधरी, नेहा सिंह, सतीश मिश्रा, प्रतिमा सिंह, बेला सिंह, सुलोचना सिंह और रामबाई कोल के नाम शामिल हैं.

Advertisement

सदस्यों ने आरोप लगाया कि जनपद पंचायत में विकास मद की राशि के वितरण में अनियमितता हो रही है. वहीं अध्यक्ष द्वारा सदस्यों को विश्वास में नहीं लिया जाता और नियमित बैठकें भी नहीं बुलाई जातीं, जब बैठक होती भी है, तो उसमें लाए गए प्रस्तावों को नजरअंदाज कर दिया जाता है.

Advertisement

जल्द हो सकती है परेड

जानकारी के अनुसार, नोटिस की कानूनी प्रक्रिया के तहत अब कलेक्टर कार्यालय द्वारा सभी सदस्यों की उपस्थिति में परेड कराकर हस्ताक्षर का सत्यापन कराया जाएगा. सत्यापन के बाद आगे की कार्यवाही तय होगी. पंचायत में इस घटनाक्रम के बाद राजनीतिक समीकरण तेजी से बदलने की संभावना है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : CM डॉ मोहन यादव का बड़ा ऐलान; युवाओं को ₹5000 प्रोत्साहन, लाडली बहनों को भाई दूज पर शगुन

यह भी पढ़ें : Death Sentence: मां की हत्या के आरोपी बेटे को 'मृत्युदंड'; जानिए क्यों शव को दीवार में चुनवा दिया था?

यह भी पढ़ें : Bhind Police: भिंड में नशे के खिलाफ एक्शन; ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के ट्रक से 23 किलो गांजा पुलिस ने पकड़ा

यह भी पढ़ें : Lokayukta Action: ₹5000 की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ाया पटवारी; इतने का था सौदा, लोकायुक्त ने ऐसे पकड़ा