Madhya Pradesh Weather: मुरैना में पड़ी मौसम की मार, ओलावृष्टि ने बढ़ाई किसानों की मुसीबत

Hailstorm in Morena: मध्य प्रदेश में कुछ दिनों के गैप के बाद एक बार फिर ओलावृष्टि हुई. इससे खेत में खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ओले ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें

Morena News: शुक्रवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मौसम अचानक पलट गया. कई दिनों की गर्मी के बाद यहां एक बार फिर ओलावृष्टि (Hailstorm) हुई. मुरैना जिले के एक दर्जन से अधिक गांवों में ओलावृष्टि होने से किसानों की परेशानी (Farmers in Problem) एक बार फिर बढ़ गई है. खेतों में खड़ी गेहूं और सरसों की पकी हुई फसलों को भारी नुकसान हुआ है. मुरैना जिले के जीगनी खेरा, जतवार का पुरा, माता बसैया, सुरजनपुर, रसीलपुर सहित कई गांव में जमकर ओले पड़े. हालांकि, इससे मौसम में ठंडक आ गई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन तक जिले का मौसम ऐसा ही रहेगा.

सड़क पर छाई रही सफेदी

मुरैना में मौसम अचानक बिगड़ने के बाद ओले पड़ने लगे. ये ओले इतनी ज्यादा संख्या में पड़े कि हर तरफ जमीन पर सफेद रंग छा गया. यहां लगभग आधे घंटे तक ओलावृष्टि होती रही जिससे किसानों की फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ. पहले आसमान में बादल छा गए और उसके बाद बारिश शुरू हुई. इसके बाद ओले पड़ने शुरू हुए. इसके बाद किसानों के माथे पर शिकन आ गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Indore News: ₹7 करोड़ से अधिक की Brown Sugar के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, बड़े रैकेट पर पुलिस ने ऐसे कसा शिकंजा

Advertisement

लगातार आधे घंटे तक चला प्रकृति का प्रकोप

जिले में मौसम बिगड़ने के बाद ओलावृष्टि लगभग आधे घंटे तक लगातार हुई. इससे भले ही लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन खेतों में खड़ी गेहूं की फसल बहुत अधिक मात्रा में नष्ट हो गई. आसमान से जो ओले गिरे उनका साइज काफी बड़ा था. मौसम विभाग की मानें तो जिले में दो अगले दो दिनों तक मौसम खराब ही रहेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- CCTV में कैद हुई पुलिस की गंदी हरकत, मसाज कराने के बाद स्पा सेंटर की महिला कर्मियों से कर दी ये डिमांड

Topics mentioned in this article