क्राइम ब्रांच के ऑफिसर बन धौंस दिखाकर कर रहे थे वसूली, पहुंच गई असली पुलिस, तो ऐसे निकली हेकड़ी

Crime Branch : मध्य प्रदेश में नकली क्राइम ब्रांच को लेकर मुरैना से बड़ी खबर आई है, यहां नकली क्राइम ब्रांच के जालसाज तीन आरोपी शिक्षकों को धमकी दे रहे थे. अवैध वसूली के फिराक में थे. हालांकि, शिक्षकों की शिकायत पर पुलिस ने एक्शन लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुरैना: नकली क्राइम ब्रांच बनकर शिक्षकों को धमकाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस किया गिरफ्तार.

MP News In Hindi : आरोपियों के हौसले तो देखिए. ठगी करने और प्रताड़ित करने की नियत से नकली क्राइम ब्रांच की टीम का सदस्य बताकर शिक्षकों को परेशान कर रहे थे. ये सब हो रहा था मुरैना जिले पोरसा थाना क्षेत्र में. ये आरोपी तरह-तरह के दस्तावेजों की मांग कर रहे थे. शिक्षकों को धमका रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार, बीते 15 दिनों से शिक्षकों की अंकसूची व शिक्षा प्रमाण पत्र जांच के लिये मांग रहे थे. अभिलेख लाने के लिए शिक्षकों को राष्ट्रीय अपराध खुफिया बल के लेटर पैड पर पत्र लिखकर मुरैना कार्यालय में बुलाया था. पीड़ितों ने FIR में बताया कि आरोपी अवैध वसूली कर रहे थे. धौंस दिखाकर 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. 

संकुल प्राचार्य को शिक्षकों ने दी जानकारी 

नकली क्राइम ब्रांच से पीड़ित दोनों शिक्षक पोरसा तहसील के अंतर्गत कुकथरी के धीरबल का पुरा में संचालित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ हैं. शिक्षकों ने अपनी समस्या से संकुल प्राचार्य को अवगत कराया.इसके बाद सभी शिक्षकों ने इस मामले पर पीड़ित शिक्षकों की मदद की. बचाव के सुझाव दिए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- ब्राह्मण 4 बच्चे पैदा करें,₹ 1 लाख का देंगे इनाम ! MP में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त विष्णु राजौरिया का ऐलान

Advertisement

सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

मुरैना में राष्ट्रीय अपराध खुफिया बल के क्राइम ब्रांच कार्यालय की शिक्षकों ने जानकारी ली, सिटी कोतवाली पुलिस को इस मामले को लेकर सूचित किया. पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद पोरसा पुलिस को सौंप दिया. रवि भदौरिया (उप पुलिस अधीक्षक अनुभाग अम्बाह) ने कहा शिक्षक की शिकायत पर तीनों के विरुद्ध कार्रवाई कर रहे हैं. लेटर पैड पर भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा प्रमाणित करना दर्शाया. हालांकि, आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शिक्षकों ने राहत की सांस ली. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर आरोपियों के इतने हौसले कैसे बढ़ गए. इनका गिरहो कहीं अन्य जिलों में भी तो सक्रिय नहीं है...!

Advertisement

ये भी पढ़ें- वाह रे सिस्टम! जहां कोई आदिवासी मतदाता नहीं वहां दे दिया ST आरक्षण, कैसे चुनेंगे अपना सरपंच?