Mohan Yadav Jabalpur visit cancelled: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) का सोमवार, 6 अक्टूबर को प्रस्तावित जबलपुर (Jabalpur) दौरा निरस्त किया गया है. अब सीएम मोहन यादव छिंदवाड़ा के परसिया जाएंगे और कफ सिरप से पीड़ित परिजनों से मुलाकात करेंगे.
सीएम मोहन का छिंदवाड़ा दौरा, पीड़ित परिजनों से करेंगे मुलाकात
मुख्यमंत्री मोहन यादव आज करीब 2 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेंगे और कफ सिरप से प्रभावित परिवारों के घर जाकर मुलाकात करेंगे. सीएम यादव इन परिवारों से सीधे संवाद करेंगे और प्रशासनिक स्तर पर की गई कार्रवाई की जानकारी लेंगे. इस दौरान सीएम के साथ स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे.
जानिए सीएम मोहन यादव का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- सीएम मोहन यादव दोपहर 01:00 बजे भोपाल से छिंदवाड़ा के लिए रवाना होंगे.
- दोपहर 1: 40 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेंगे.
- दोपहर 1:45 बजे छिदवाड़ा के परासिया पहुंचेंगे.
- दोपहर 3:25 बजे परसिया से छिंदंवाड़ा रवाना होंगे.
- दोपहर 3:40 बजे छिंदवाड़ा से भोपल रवाना होंगे.
MP में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर बैन
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को बच्चों की मौत के बाद 'कोल्ड्रिफ कफ सिरप' पर बैन लगा दी थी और बिक्री रोकने के निर्देश दिए थे. इसके अलावा सीएम ने मानकों पर खरी न उतरने वाली दवा को छापामारी करके जब्त करने के निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था कि दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
MP की सरकारी रिपोर्ट में कोल्ड्रिफ सिरप में 46.2% DEG का पुष्टि
छिंदवाड़ा जिले में कोल्ड्रिफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में मध्य प्रदेश की सरकारी रिपोर्ट शनिवार रात को आई. इस रिपोर्ट में कोल्ड्रिफसिरप में 46.2 प्रतिशत डायएथिलिन ग्लायकॉल (DEG) का पुष्टि हुई है.
डॉक्टर, मरीज और मेडिकल स्टोर्स के लिए एडवाइजरी
बता दें कि मध्य प्रदेश में 'कोल्ड्रिफ' कफ सिरप पीने से 14 बच्चों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को एक एडवाइजरी जारी की है. मेडिकल स्टोर संचालक बिना डॉक्टर के पर्चे के दवाई नहीं देंगे. उल्लंघन करने पर कार्रवाई भी की जाएगी.
मरीजों के लिए केंद्र सरकार का एडवाइजरी
- सर्दी, खांसी और बुखार के मरीज बिना देर किए सरकारी अस्पताल जाएं.
- यदि बच्चा 6 घंटे तक पेशाब नहीं कर रहा तो पेरेंट्स डॉक्टर के पास जाएं.
- झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज न कराएं.
- मेडिकल स्टोर से खुद दवा लेने से बचें.
- जितना हो सके पानी उबालकर पीएं.
- ताजा खाना खाएं और स्वच्छता का विशेष ख्याल रखें.
मेडिकल स्टोर के लिए केंद्र सरकार का एडवाइजरी
- बिना प्रिस्क्रिप्शन के कंबिनेशन ड्रग्स न दें.
- प्रतिबंधित कप सीरप या फॉर्मूला न दें.
- किसी भी तरह की एंटीबायोटिक भी मरीज को बिना पर्चे के न दें.
डॉक्टरों के लिए केंद्र सरकार का एडवाइजरी
- सर्दी-खांसी बुखार से पीड़ित बच्चे यदि पहले से कोई दवा ले रहे हैं तो उनकी खास निगरानी रखें.
- 6 घंटे तक बच्चा यूरिन न करे तो ऑब्जर्वेशन में रखें और जरूरत पड़ने पर हायर सेंटर रेफर करें.