MP में मोहन कैबिनेट का विस्तार आज, दोपहर साढ़े 3 बजे शपथ ग्रहण समारोह

हाल ही में सीएम मोहन यादव पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर दिल्ली से लौटे हैं. उनके साथ डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी दिल्ली गए हुए थे. इन मुलाकातों के बाद मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक मोहन कैबिनेट के विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
एमपी में कल होगा मंत्रिमंडल विस्तार

Mohan Yadav Cabinet: खबर मध्य प्रदेश की मोहन सरकार (Mohan Yadav Government) के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर है. कल यानी 25 दिसंबर, सोमवार को दोपहर 3:30 बजे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मंत्रिमंडल विस्तार होगा और नए मंत्री शपथ लेंगे. जानकारी के मुताबिक राजभवन में मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से राजभवन से संपर्क किया गया है. शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियों को लेकर अधिकारी सक्रिय हो चुके हैं.

हाल ही में सीएम मोहन यादव पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर दिल्ली से लौटे हैं. उनके साथ डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी दिल्ली गए हुए थे. इन मुलाकातों के बाद मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक मोहन कैबिनेट के विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई थीं. अभी तक मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सभी सवाल कर रहे थे. अब खबर आई है कि कल नए मंत्री शपथ लेंगे.

Advertisement

Advertisement

यह भी पढ़ें : जल जीवन मिशन: झर-झर की जगह आ रहा बूंद-बूंद पानी! एक डिब्बा भरने के इंतजार में बीत रहा पूरा दिन

Advertisement

सिंधिया समर्थक ले सकते हैं शपथ

सीएम मोहन यादव की टीम में किन चेहरों को जगह मिलेगी इसका पता तो मंत्रिमंडल विस्तार के बाद ही चलेगा. लेकिन कुछ चेहरों को प्रदेश में मंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. सुमावली से जीतने वाले एदल सिंह कंषाना को मोहन कैबिनेट में जगह मिल सकती है. सिंधिया समर्थक एदल सिंह कंषाना अपने साथ गुर्जर वोट बैंक लेकर आते हैं. वह पूर्व में मंत्री भी रह चुके हैं और कांग्रेस से बीजेपी में आकर कठिन सीट से चुनाव जीते हैं.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले छिंदवाड़ा में बीजेपी के भीतर मचा घमासान, वीडी शर्मा के पास पहुंची शिकायत

इन चेहरों को मिल सकती है कैबिनेट में जगह

इसके अलावा ग्‍वालियर के प्रद्युम्न सिंह तोमर, खुरई के भूपेन्‍द्र सिंह, सुरखी के गोविन्‍द सिंह राजपूत, नरयावली से इंजी. प्रदीप लारिया, सागर से शैलेन्द्र कुमार जैन, जतारा से हरिशंकर खटीक, सिरमौर से दिव्‍यराज सिंह, जैतपुर से जय सिंह मरावी, मानपुर से वर्तमान मंत्री मीना सिंह, विजयराघवगढ़ से संजय सत्‍येन्‍द्र पाठक, शहपुरा से ओमप्रकाश धुर्वे, गाडरवारा से राव उदय प्रताप सिंह, बैतूल से हेमन्‍त विजय खंडेलवाल, बासौदा से हरीसिंह रघुवंशी 'बड्डा', बैरसिया से विष्णु खत्री मोहन कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं. प्रहलाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह और गोपाल भार्गव की भूमिका पर फैसला दिल्ली से लिया जाएगा. 

Topics mentioned in this article