विज्ञापन

विधायक ने पुलिस के पकड़े पैर ! तो नेता प्रतिपक्ष ने घेरा, कहा- "बड़ा नौटंकी बाज MLA है"

MP Samachar : विधायक प्रदीप पटेल का विवादों से पुराना नाता है. एक बार तो वह बिजली दफ्तर में बिस्तर लगाकर लेट गए थे और हाल ही में एक दीवार गिराने के लिए JCB लेकर पहुंचे थे जिसे लेकर विवाद खूब हुआ था.

विधायक ने पुलिस के पकड़े पैर ! तो नेता प्रतिपक्ष ने घेरा, कहा- "बड़ा नौटंकी बाज MLA है"
विधायक ने पुलिस के पकड़े पैर ! तो नेता प्रतिपक्ष ने घेरा, कहा- "बड़ा नौटंकी बाज MLA है"

MP Politics : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने हाल ही में रीवा में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आजकल BJP सिर्फ हिंदू और मुसलमान की बात करती है जबकि बाबा अंबेडकर साहब ऐसे थे.... जिन्होंने संविधान में सभी जातियों और वर्गों के बीच भेदभाव खत्म करने की कोशिश की थी. उमंग सिंघार ने BJP पर आरोप लगाया कि वो बाबा साहब के विचारों के विपरीत काम कर रही है. जानकारी के अनुसार, उमंग सिंघार आअज रीवा पहुंचे थे और वहां उन्होंने बाबा साहब के निर्वाण दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही कहा कि वो प्रदेश भर में जनता की समस्याओं को सुनने के लिए निकले हैं. उनका मानना है कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता बहुत मजबूत है और 2028 में यही कार्यकर्ता BJP को हराएगा.

क्यों चर्चा में आए मऊगंज के विधायक

इस दौरान उमंग सिंघार ने मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल पर भी निशाना साधा. हाल ही में प्रदीप पटेल ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया था. जब प्रदीप पटेल ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि वह नशीली दवाओं और गांजे का व्यापार कर रही है. वो रीवा के IG ऑफिस और मऊगंज के एडिशनल ऑफिस में साष्टांग दंडवत हुए थे और पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की थी. उमंग सिंघार ने कहा कि ऐसे विधायक को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने प्रदीप पटेल को "नौटंकी बाज" करार देते हुए कहा कि वो तो अपनी ही सरकार में ASP के पैर पकड़ते हैं... जो बिल्कुल ठीक नहीं है.

❝ ये कैसा विधायक है, उन्हीं की सरकार है, फिर भी ASP के पैर पकड़ता है. ऐसे विधायक को तो अपने पद से, विधायिकी से, इस्तीफा दे देना चाहिए. ❞ - उमंग सिंघार 

उमंग सिंघार का बड़ा बयान

बता दें कि विधायक प्रदीप पटेल का विवादों से पुराना नाता है. प्रदीप पटेल पहले भी कई बार अपने विरोधी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर चुके हैं. एक बार तो वह बिजली दफ्तर में बिस्तर लगाकर लेट गए थे और हाल ही में एक दीवार गिराने के लिए JCB लेकर पहुंचे थे जिसे लेकर विवाद खूब हुआ था. उमंग सिंघार ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता ही 2028 में BJP को हराने में सफल होगा. वे प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं. साथ ही जनता को सम्मान देने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : 

** BJP विधायक के बेटे की शादी में विदा हुई 61 दुल्हनें ! लोग बोले- नेता हो तो ऐसे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close