Gwalior में बदमाशों के हौसले बुलंद, नकाबपोश बदमाशों ने एक घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

Gwalior: ग्वालियर में आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को जान से मारने की कोशिश की. सीसीटीवी कैमरे में शातिरों की पूरी वारदात कैद हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश (MP) के ग्वालियर (Gwalior) में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बदमाश शहर में खुलेआम घटना को अंजाम दे रहे हैं. बीते दिन ग्वालियर में आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को पहले गालियां दी. जब रोका तो उस पर कट्टे से फायरिंग कर जान लेने की कोशिश की. 

सीसीटीवी में कैद हुआ घटना

ग्वालियर में 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होना है. वहीं मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में आचार संहिता भी लागू है, लेकिन इस बीच ग्वालियर में बदमाशों ने एक युवक को जान से मारने की कोशिश की. साथ ही एक घर पर भी ताबड़तोड़ फायरिंग की. दरअसल, आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को पहले गालियां दी. हालांकि जब युवक ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उस पर कट्टे से फायर कर जान लेने की कोशिश की. युवक जैसे तैसे भागकर अपनी जान बचाई तो बदमाशों ने उसके घर पर काफी देर तक ताबड़तोड़ फायरिंग की. वहीं फायरिंग होने के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोग भय के कारण घरों में दुबक गए हैं. बता दें कि पूरा घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गया है.

Advertisement

पुरानी रंजिश का बदला लेने आया था बदमाश

घटना गोला मंदिर थाना क्षेत्र के सूर्य विहार कॉलोनी की है. यहां रहने वाले सौरभ तोमर के घर पर नकाबपोश बदमाश पहुंचे, इनमें से कुछ को तोमर जानता था. आते ही उन्होंने गालियां देना शुरू कर दिया. जब सौरभ ने मना किया तो एक ने कट्टा निकालकर उस पर फायर किया. उसने भागकर जान बचाई और घर के अंदर घुस गया तो बदमाशों ने उसके घर पर अंधाधुंध फायरिंग की. इतना ही नहीं बदमाशों ने घर के पास खड़ी एक चार पहिया वाहन को भी तोड़ दिया.

Advertisement

यह सारी खौफनाक घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है. बताया जा रहा है कि बदमाश युवक से पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए आया था. फरियादी सौरभ सिंह तोमर की शिकायत पर चार नामजद और पांच अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज हुआ है.

Advertisement

ये भी पढ़े: Bilaspur: 3 दिन में पीलिया और डायरिया के मिले 37 केस, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Topics mentioned in this article