विज्ञापन

बारात में आया नाबालिग रील बनाने को मालगाड़ी पर चढ़ा, करंट लगा; हालत गंभीर होने पर इंदौर रेफर

खंडवा में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़के को मालगाड़ी पर रील बनाने के दौरान हाईटेंशन लाइन का करंट लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया.

बारात में आया नाबालिग रील बनाने को मालगाड़ी पर चढ़ा, करंट लगा; हालत गंभीर होने पर इंदौर रेफर

मध्य प्रदेश के खंडवा में रील बनाने के एक नाबालिग मालगाड़ी ट्रेन पर चढ़ गया. इस दौरान हाईटेंशन लाइन का करंट लगने से वह झुलस गया. परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद इंदौर रेफर कर दिया है. डॉक्टरों के अनुसार, खंडवा जिला अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज में सर्जिकल आईसीयू नहीं हैं. इस कारण उसे इंदौर के एमवाय अस्पताल के लिए रेफर किया हैं.

घटना खंडवा रेलवे के मालगोदाम की हैं. नाबालिग की पहचान 16 वर्षीय रेहान निवासी खरगोन के रूप में हुई है. एमआईएम नेता बिलाल पेंटर ने बताया कि घायल नाबालिग खरगोन शहर का है, जो एक शादी समारोह में बारातियों में शामिल होकर आया था.

खाना खाकर मालगाड़ी पर चढ़ा

शादी समारोह घासपुरा क्षेत्र के बांग्लादेश मोहल्ले में था. बारात में आए रेहान ने खाना खाया और पास में ही मालगोदाम की तरफ चले गया, जहां मालगाड़ी खड़ी थी, वह उस पर चढ़ गया.

रील बनाने का था शौकीन

उसके साथ गए दोस्तों ने बताया कि वह रील बनाने का शौकीन है. खरगोन में रेल सुविधा नहीं होने से वह रेल के बारे में अनजान था. गोदाम में मालगाड़ी ट्रेन खड़ी देखकर वह उस पर चढ़ गया और रील बनाने के लिए सेल्फी लेने लगा. इस दौरान उसने ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को छू लिया. करंट की चपेट में आने से वह तड़पते हुए मालगाड़ी से नीचे गिर गया. सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे और गाड़ी में बैठाकर जिला अस्पताल ले गए.

इंदौर किया रेफर

मामले में आरपीएफ थाना प्रभारी का कहना है कि घटना की सूचना मिली थी, मामले की जांच की सिटी कोतवाली पुलिस ही करेगी. इधर, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अनिरूद्ध कौशल का कहना है कि 16 वर्षीय रेहान को शरीर में अंदरूनी चोटें भी आईं हैं. सर्जिकल आईसीयू की जरूरत होने से उसे इंदौर रेफर किया गया हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close