
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक बहुत दर्दनाक और मार्मिक घटना सामने आई है. कार चला रहे नाबालिग ने एक मासूम बच्चे को कुचल दिया और फिर फरार हो गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, लेकिन वीडियो बहुत ही ज्यादा मार्मिक है. बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित अलकापुरी की है, जो सोमवार सुबह घटित हुई. ऋषिक घर के बाहर खेल रहा था. कुछ ही पल पहले वह दादी की गोद में था, लेकिन पूजा की थाली रखने के लिए दादी ने जैसे ही उसे नीचे उतारा, बच्चा अचानक दौड़ता हुआ बाहर निकल गया और उसी वक्त गली से गुजर रही कार ने उसे टक्कर मार दी.
कार के दोनों पहिया बच्चे के ऊपर से गुजरे
कार चला रहा नाबालिग लड़का बच्चे के ऊपर से कार को चलाता ले गया. मासूम कार के दोनों टायरों से कुचल गया. मौके पर मौजूद दादी और परिवार घायल मासूम को तत्काल 80 फीट रोड स्थित निजी अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मासूम जुड़वां भाइयों में से एक था.
जिस कार से हादसा हुआ, उसे पास में ही किराए के मकान में रहने वाला 16 वर्षीय किशोर चला रहा था. किशोर के पिता गांव से मिलने आए थे और बेटे ने उनसे कार ली थी और “एक राउंड” लगाकर आने का कहकर निकाला था, तभी ये हादसा हो गया.
पुलिस ने किशोर और उसके पिता के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. वहीं, CCTV फुटेज सामने आने के बाद घटना को लेकर लोगों में नाराज़गी भी देखी जा रही है. परिजन अब न्याय की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- MP News: शराब के नशे में प्राइमरी स्कूल पहुंचे प्रिंसिपल साहब... बोले- रोज दो पेग पीकर आता हूं