विज्ञापन

खनन माफिया की धमकी : सरपंच पति को दी पीस-पीस काटने की चेतावनी, पुलिस में केस दर्ज

Mining Mafia Warning : खनन माफिया अब इतने बेखौफ हो गए हैं कि कभी-भी किसी को जान से मारने की धमकी दे सकते हैं. मऊगंज जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है.  

खनन माफिया की धमकी : सरपंच पति को दी पीस-पीस काटने की चेतावनी, पुलिस में केस दर्ज

MP Crime News : मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के गोपला गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां अवैध पटिया पत्थर खदान के खिलाफ शिकायत करना सरपंच पति विजेंद्र कुमार पटेल को भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में खनन माफिया सुशील कुमार पटेल खुलेआम उन्हें जान से मारने और "पीस-पीस काटने" की धमकी देता नजर आ रहा है. हैरानी की बात यह है कि यह पूरा घटनाक्रम खनिज अधिकारी समेत प्रशासनिक अमले के सामने हुआ.

चार ट्रक पटिया-पत्थर के साथ जब्त

मामला 26 फरवरी का है, जब गोपला गांव में अवैध रूप से पटिया पत्थर की खदान संचालित होने की शिकायत सरपंच पति ने तहसीलदार, एसडीएम और खनिज अधिकारी से की थी. शिकायत के बाद आरआई और पटवारी की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर चार ट्रक पटिया पत्थर जब्त कर ग्राम पंचायत सरपंच फूलवती पटेल के सुपुर्द किए.

पंचों और ग्रामीणों को भी जान से मारने की दी धमकी 

इसी दौरान खनन माफिया सुशील पटेल ने न सिर्फ सरपंच पति बल्कि पंचों और ग्रामीणों को भी जान से मारने की धमकी दी. लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ें-  MP Politics: मिर्ची बाबा ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, दिग्विजय सिंह को बताया धर्म विरोधी, इसलिए हुए नाराज

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी

घटना के बाद सरपंच फूलवती पटेल अपने पति और ग्रामीणों के साथ हनुमना थाने पहुंचीं और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह घटना प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान माफियाओं के बेखौफ रवैये को उजागर करती है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है. अब देखना यह है कि पुलिस और प्रशासन दोषियों पर क्या कार्रवाई करते हैं.

ये भी पढ़ें- CG Budget 2025: विष्णु सरकार कल पेश करेगी अपना दूसरा बजट, कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close