Mid-day Meal Scheme: रतलाम जिले के लालगुवाड़ी गांव के सरकारी प्राथमिक स्कूल में मिड-डे मील योजना के तहत बच्चों को दिए जाने वाले भोजन में बड़ी लापरवाही सामने आई है. 24 जून को खीर और पूड़ी परोसने के निर्देश होने के बावजूद बच्चों को सिर्फ सेव और परमल (मुरमुरा) देकर खाना परोसा गया. यह घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के ज़रिए सामने आई है, जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. मंगलवार को हुई इस घटना के बाद ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि बच्चों को थाली में केवल सेव और परमल दिए जा रहे हैं, जबकि मीनू में खीर-पूड़ी होना चाहिए था.
नोटिस जारी
इस घटना की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत सीईओ ने संज्ञान लिया और स्कूल प्राचार्य समेत पांच लोगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. साथ ही इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार स्वयं सहायता समूह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है.
कमजोर निगरानी क्यों?
इस मामले ने मिड-डे मील योजना की निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. रतलाम जिले के सैकड़ों आदिवासी बहुल स्कूलों में इस योजना के तहत नौनिहालों को अक्सर घटिया या अधूरा भोजन दिया जा रहा है. लेकिन इन पर न तो कोई ठोस निगरानी तंत्र है, न ही समय पर कार्रवाई होती है.
फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से जांच शुरू हो गई है और दोषियों पर कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं. लेकिन यह मामला यह भी दर्शाता है कि जिन योजनाओं का उद्देश्य बच्चों को पोषण देना है, वे कैसे लापरवाहियों की भेंट चढ़ रही हैं.
यह भी पढ़ें : Mid Day Meal Scam: गेट में ताला फिर भी सतना-मैहर की 32 स्कूलों में बंटा निवाला, नोटिस पर हड़कंप
यह भी पढ़ें : Royal Palace of Madrid: भारत-स्पेन के दशकों पुराने संबंधों का प्रतीक, CM ने कहा MP बना टेक्सटाइल हब
यह भी पढ़ें : Naxal Village: बदलाव की कहानी; नक्सली हिडमा गांव के बच्चे का कमाल, शिक्षा के क्षेत्र में रच दिया इतिहास
यह भी पढ़ें : Corruption: स्मार्ट पढ़ाई या स्मार्ट टीवी घोटाला; कोरिया से सरगुजा तक उठे सवाल, जानिए पूरा मामला