विज्ञापन

Satna News: पूरे सतना के ल‍िए पहेली बन गई एमआर प्रखर की मौत, होटल में म‍िला था शव  

Satna News: सतना के एक होटल में एमआर की संद‍िग्‍धावस्‍था में मौत हो गई. पर‍िजनों ने उसके दोस्‍तों र हत्‍या की आशंका जताई है. मृतक की पहचान प्रखर तिवारी (25) के रूप में हुई है.

Satna News: पूरे सतना के ल‍िए पहेली बन गई एमआर प्रखर की मौत, होटल में म‍िला था शव  

Satna News: मध्‍य प्रदेश के सतना ज‍िला मुख्‍यालय पर सुभाष चौक स्थित होटल सरोवर में शुक्रवार रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की पहचान प्रखर तिवारी (25) पुत्र सतेंद्र तिवारी निवासी धवारी महादेवा रोड गली नंबर 1 के रूप में हुई है. प्रखर अजंता फार्मा कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (MR)  के पद पर कार्यरत था.

जानकारी के अनुसार, प्रखर शुक्रवार सुबह अपने पिता को यह कहकर घर से निकला था कि उसे रीवा और सीधी जाना है. देर रात तक घर नहीं लौटने पर पिता ने फोन किया, तो उसने रास्ते में होने की बात कही. रात करीब 12 बजे जब फोन दोबारा किया गया, तो उसके दोस्त राजवीर ने कॉल रिसीव कर बताया कि वे लोग सुभाष चौक स्थित होटल सरोवर में हैं और प्रखर के शरीर में कोई मूवमेंट नहीं है. इसके बाद साथी युवक उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने 1:30 बजे उसे मृत घोषित कर दिया.

सूत्रों के अनुसार, मृतक के दोस्त राजवीर सिंह बघेल ने दोपहर करीब 1:40 बजे अपने नाम से होटल का कमरा बुक कराया था. बताया गया है कि वहां तीनों दोस्तों ने दिनभर शराब का सेवन किया था. घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और उन्होंने आरोप लगाया कि प्रखर की मौत स्वाभाविक नहीं है, बल्कि उसके साथियों ने किसी साजिश के तहत यह घटना की है.

सतना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. होटल के सीसीटीवी फुटेज और कमरे से बरामद वस्तुओं की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. परिजनों ने डॉ. पैनल से पोस्टमार्टम कराने की मांग की है.  प्रखर की मौत से द‍िवाली की खुशियों के बीच मातम छा गया. उसके पर‍िजनों ने पुल‍िस से मांग की है क‍ि पूरे मामले की निष्‍पक्ष जांच करवाकर आरोप‍ियों को शीघ्र अरेस्‍ट क‍िया जाए. 

यह भी पढ़ें : MP के दो पत्रकार हिरासत में; कांग्रेस नेता ने की आलोचना, फर्जी खबर छापने के लगे हैं आरोप

यह भी पढ़ें : Dhanteras 2025: महाकाल मंदिर से हुई धनतेरस पर्व की शुरुआत कलेक्टर-SP ने परिवार के साथ की पूजा

यह भी पढ़ें : Fertilizers Crisis: अन्नदाताओं को बड़ी राहत, NDTV की खबर के बाद अब बिना ई टोकन के मिलेगी खाद

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close