
Bhopal MD Drugs Case Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल में कुछ दिन पहले पुलिस की कार्रवाई में एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. इसमें अब नया खुलासा हुआ है. मामले में पकड़े गए आरोपियों के पास से 12 से ज्यादा शस्त्र लाइसेंस (Arms License) जब्त किए गए हैं. जांच में पता चला है कि इनमें से ज्यादातर लाइसेंस पिछले दो साल में जारी किए गए हैं. पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है.
मछली परिवार की परेशानियां बढ़ी
एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वाले दो मुख्य आरोपियों यासीन अहमद उर्फ मछली और शाहवर अहमद उर्फ मछली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनकी जांच में पुलिस को अब 12 शस्त्र लाइसेंस बरामद हुए हैं. ज्यादातर पिछले दो सालों में जारी हुए हैं. मछली परिवार के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी में प्रशासन है. इसके अलावा, मछली परिवार के तालाबों के ठेके के साथ अब शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त करने की तैयारी चल रही है. बता दें कि इससे पहले प्रशासन ने एक्शन लेते हुए मछली के ठिकानों पर बुलडोजर चलाया था.
ये भी पढ़ें :- यहां स्मार्ट मीटर के खिलाफ हुआ ऐसा जनआंदोलन, पूरा गुलाबगंज हो गया बंद, जानें - पूरा मामला
पुलिस कर रही जांच
पुलिस इन शस्त्र लायसेंसों की जांच कर रही है. पुलिस जांच कर रही है कि आखिर किसके लेटरपेड पर 12 शस्त्र लाइसेंस बने हैं. इस पूरे मामले में और भी कई चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें :- एक ही कमरे में रसोई और कक्षा, हर दिन मासूमों की जान पर बना रहता है खतरा