MP News: 42 घंटे के बाद भी नहीं मिला मयंक का सुराग, अंधेरे में हाथ- पांव मार रही NDRF-SDRF 

Madhya Pradesh News: रीवा के मनिका गांव में बोरवेल में गिरे 6 साल के मासूम बच्चे मयंक का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. खुदाई के दौरान पानी निकलने से मुसीबतें और बढ़ गई हैं. 42 घंटे के बाद भी सुराग नहीं मिलने से सभी की चिंता बढ़ गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बोरवेल में गिरे बच्चे मयंक का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Mayank Rescue Operation: मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa) जिले के एक गांव में बोरवेल (borewell) में गिरे बच्चे का अब तक सुराग नहीं मिल सका है. 42 घंटे से लगातार टीमें खोजबीन कर रही है. अंधेरे में भी रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation) चलाया जा रहा है. इसके बावजूद भी अब तक सफलता हाथ नहीं लग सकी है. खुदाई वाली जगह पर पानी निकलने से रेस्क्यू टीम की मुसीबतें और बढ़ गई हैं. 

बड़ी चुनौती बन गई है

रीवा जिले के त्यौथर तहसील के मनिका गांव में 6 साल के मासूम को बोरवेल में गिरे पूरे 40  घंटे रविवार की सुबह 6:00 बजे हो गए लेकिन 6 साल के मासूम मयंक का कोई पता नहीं चल पाया है. NDRF की टीम सहित स्थानीय जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. लेकिन मयंक को अभी तक नहीं खोज पाई है. केवल 60 फीट के बोर में फंसे मयंक को खोजकर निकालना अब बड़ी चुनौती बन गई है. दो दिनों से लगातार टीम यहां डटी हुई है. रात के अंधेरे में भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. रीवा जिले की कलेक्टर प्रतिभा पाल और पुलिस कप्तान विवेक सिंह लगातार रेस्क्यू की निगरानी कर रहे हैं. चंद लम्हों को छोड़कर उन्होंने भी मनिका गांव नहीं छोड़ा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें KKR vs LSG: कोलकाता के स्टेडियम में आज होगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें पिच, Prediction और प्लेइंग इलेवन

Advertisement

परिजनों का बुरा हाल

42 घंटे से ज्यादा का वक़्त बीत जाने के बाद भी मयंक का सुराग नहीं मिलने से परिजन बहुत परेशान हैं. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बच्चे के परिजनों ने कहा कि अब तो सिर्फ भगवान पर ही भरोसा रह गया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश की सीमा पर बसे रीवा जिले के मनिका गांव में रहने वाला 6 साल का मासूम बच्चा मयंक खेत में खेल रहा था. यहां खेलते-खेलते वह बोरवेल में जा गिरा. मयंक के रेस्क्यू के लिए NDRF और SDRF किए टीमें लगातार रेस्क्यू अभियान चला रही हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Chaitra Navratri Day 6: नवरात्रि के छठे दिन ऐसे करें मां कात्यायनी की पूजा, चढ़ाएं विशेष चीज का बना हुआ भोग

Topics mentioned in this article