किसानों की कॉलर पकड़ने वाले तहसीलदार के खिलाफ बड़ा एक्शन, आरोपी को अपने किए की मिल गई सजा

Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर संजय जैन के प्रस्ताव पर रीवा संभागायुक्त बीएस जामोद ने पटेल को निलंबित कर दिया. निलंबन के बाद तहसीलदार को मऊगंज कलेक्टर कार्यालय में अटैच किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मऊगंज तहसीलदार वीरेंद्र पटेल का विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार से ही तेजी से वायरल हो रहा था. वीडियो में पटेल किसानों को गालियां देते और कॉलर पकड़कर अभद्रता और झूमाझटकी करते साफ दिखाई दिए. वीडियो संज्ञान में आते ही इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और तत्काल कठोर कार्रवाई की.

किसानों की कॉलर पकड़ने वाले तहसीलदार के खिलाफ बड़ा एक्शन, आरोपी का असली चेहरा हुआ बेनकाब
Photo Credit: vimlesh Dwivedi

मऊगंज कलेक्टर संजय जैन के प्रस्ताव पर रीवा संभागायुक्त बीएस जामोद ने पटेल को निलंबित कर दिया. निलंबन के बाद तहसीलदार को मऊगंज कलेक्टर कार्यालय में अटैच किया गया. आदेश जारी करते हुए कमिश्नर ने लिखा –

“जनता से अभद्रता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वायरल वीडियो के आधार पर तत्काल और कठोर कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई से यह साफ संदेश गया है कि जनता से अभद्र व्यवहार और गुंडई जैसे कारनामों को अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- झांसी-इटावा एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, मची अफरा-तफरी, यात्रियों की शिकायत सुनने न GRP और न मिला RPF का स्टॉफ

Advertisement

टैक्स के पैसों से तनख्वाह लेने वाले तहसीलदार ने किसानों के साथ जिस तरह गाली-गलौज और हाथापाई की, उसने अफसरशाही की असंवेदनशीलता को उजागर कर दिया है. न्याय दिलाने पहुंचे अधिकारी खुद विवादों के केंद्र बन गए. 

यह भी पढ़ें- राहुल और प्रियंका गांधी पर दिए बयान का विरोध, धार में कांग्रेस ने फूंका विजयवर्गीय का पुतला

Advertisement

Topics mentioned in this article