विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2025

गुना में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से मची चीख-पुकार, दो की मौत और 35 से ज्यादा घायल

Madhya Pradesh News in Hindi: मध्य प्रदेश के गुना जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं, 35 लोग घायल हो गए. इनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

गुना में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से मची चीख-पुकार, दो की मौत और 35 से ज्यादा घायल

Guna Accident News: गुना में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने (Tractor Trolly Overturn) से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हादसे में घायल 4 अन्य लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे की वजह ट्रैक्टर का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है.

जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त ट्रॉली में 50 लोग सवार थे. जो कंचनपुरा गांव से राजस्थान के गूगोर मंदिर (Gugor mandir) दर्शन करने के लिए जा रहे थे. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई.

अस्पताल में तोड़फोड़ का आरोप

आननफानन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, घायलों के परिजन किसी बात को लेकर डॉक्टरों पर भड़क गए. आरोप है कि जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में तोड़फोड़ की है.

बमोरी के कांग्रेस विधायक ऋषि अग्रवाल ने बताया कि मृतक और घायलों को मुआवजा राशि देने की मांग की है.

घायलों और मृतकों को दिया जाएगा मुआवजा

कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि हादसे में अब तक दो लोगों की मौत की सूचना है. कुछ लोग की हालत नाजुक है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक और घायलों को मुआवजा भी दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हद हो गई ! स्कूल में शराबी टीचर की शर्मनाक की करतूत, नाराज़ लोगों ने बना लिया Video

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close