चलती कार की छत पर फोड़े पटाखे, खिड़की पर लेटकर बनाया स्काई शॉट का वीडियो

पिपलिया मंडी पुलिस के अनुसार, वीडियो के सामने आने के बाद कार मालिक और युवकों को थाने बुलाकर चालानी कार्रवाई की गई है. युवकों को दोबारा ऐसा नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Mandsaur Car Fireworks Stunt: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में रील बनाने की सनक के चलते चलती कार से आतिशबाजी करने का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि चलती कार की छत पर पटाखे रखकर फोड़े जा रहे हैं और कार में बैठा एक युवक खिड़की से लटक कर इसका वीडियो बना रहा है. सोशल मीडिया पर आने के बाद यह रील वायरल हो हुई. सूचना पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर चालानी कार्रवाई की है.  

जानकारी के अनुसार, मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी से मनासा मार्ग पर चलती कार की छत पर युवकों ने पटाखे फोड़े. वीडियो के अनुसार, एक युवक कार ड्राइव कर रहा और दूसरा  कार की छत पर स्काई शॉट रखकर उसमें आग लगा देता है, इसके बाद वह युवक कार की खिड़की से आधा बाहर निकलकर इसका वीडियो बनाता है. इस दौरान बाइक से कार के पीछे चल रहे युवकों ने भी इसका वीडियो बनाया.   
 

पुलिस ने की चालानी कार्रवाई 

जिस कार से यह खतरनाक स्टंट किया गया उसका नंबर एमपी 09 डीसी 8139 है. वीडियो में कुछ युवक बाइक से कार के आगे-पीछे चलकर भी शूट कर रहे हैं. पिपलिया मंडी पुलिस चौकी के अनुसार, वीडियो के सामने आने के बाद कार मालिक और युवकों को थाने बुलाकर चालानी कार्रवाई की गई है. युवकों को दोबारा ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी गई है.   

ये भी पढ़ें: मासूम की हड्डियों से चिपक गई चमड़ी, कुपोषण की ऐसी मार कि रोने पर आवाज भी नहीं निकलती 

Advertisement

ये भी पढ़ें:  Diwali: 1.25 लाख दीपों से सजा बागेश्वर धाम, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने फोड़े पटाखे, कहा- 'फटने वाले लोगों से दूरी बनाएं'

ये भी पढ़ें: दिवाली की रात AQI 400 पार, सुबह भोपाल में घुटा दम, 10 बजे तक भी नहीं सुधरे हालात, कैसी है आपके शहर की हवा?

Advertisement

ये भी पढ़ें: नक्सलियों ने हथियार डाले, लोगों ने फोड़े बम, जलाए दीए, लाल आतंक से प्रभावित रहे इलाकों में मनी भयमुक्त दिवाली

Topics mentioned in this article