Ujjain : ससुर-दामाद को उधारी पड़ी महंगी ! पच्चीस सौ के लिए सीने पर चाकू से गोदा

Ujjain Crime : मुनीर ने बताया कि सलमान भी मटन का व्यापार करता है और वह तीन दिन से पैसे मांग रहा था. जब मुनीर ने उसे शनिवार को पैसे देने की बात कही, तो सलमान और उसका भाई इमरान गालियां देने लगे और फिर हमला कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ujjain : ससुर-दामाद को उधारी पड़ी महंगी ! पच्चीस सौ के लिए सीने पर चाकू से गोदा

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां सिर्फ 2500 रुपए की उधारी को लेकर एक चाकूबाजी की वारदात हुई, जिसमें दामाद की मौत हो गई और ससुर घायल हो गए. मामला मटन व्यापारी मुनीर खान और उसके साथी व्यापारी सलमान के बीच उधारी को लेकर हुआ था. दरसल, सलमान पिछले तीन दिनों से मुनीर से 2500 रुपए मांग रहा था. शुक्रवार को जब मुनीर का होने वाला दामाद जीशान अपने ससुराल आया, तो सलमान और उसके भाई इमरान अपने साथियों के साथ उधारी वसूलने के लिए वहां पहुंच गए.

ससुर की बहस में दामाद ने किया बीच-बचाव

इस पर ससुर मुनीर और सलमान के बीच बहस हो गई. जीशान ने बीच-बचाव करने की कोशिश की... लेकिन तभी सलमान और उसके साथियों ने चाकू से हमला कर दिया. चाकू दामाद जीशान के सीने में लग गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मुनीर भी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

घायल ससुर ने बताई किस बात से हुआ विवाद ?

मुनीर ने बताया कि सलमान भी मटन का व्यापार करता है और वह तीन दिन से पैसे मांग रहा था. जब मुनीर ने उसे शनिवार को पैसे देने की बात कही, तो सलमान और उसका भाई इमरान गालियां देने लगे और फिर हमला कर दिया. इस हमले में सलमान और इमरान को भी चोटें आईं लेकिन वे खुद को बचाने की कोशिश में थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें 

चाकूबाजी में खुद भी घायल हुए दो आरोपी

नागदा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. CSP बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि विवाद व्यापारिक पैसे को लेकर था. जीशान को कई बार चाकू मारे गए लेकिन उसकी मौत सीने में लगे चाकू से हुई घटना में सलमान ओर इमरान को भी चोट लगी है. दोनों को हिरासत में ले लिया है. अब पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

Topics mentioned in this article