Mandsaur Collector Office: मध्य प्रदेश के मंदसौर कलेक्ट्रेट में उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक व्यक्ति शिकायत की माला लेकर लोट लगाते हुए कलेक्टर दफ्तर में पहुंच गया. हालांकि दफ्तर में तैनात पुलिसकर्मी ने तत्काल उसे उठाकर अधिकारियों के पास पहुंचाया, जहां अधिकारियों ने उनकी शिकायत की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है.
मंदसौर कलेक्टर ऑफिस में फरियादी ने लगाई लोट
व्यक्ति के लोट लगाते हुए वीडियो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में जो व्यक्ति दिख रहे हैं वह ज्ञानेश प्रजापति हैं. उनका दावा है कि मल्हारगड़ में कई निर्माण कार्यों और अन्य स्थानों पर भ्रष्ट्राचार है, जिसकी शिकायत वो लंबे समय से कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वो मजबूर होकर यह तरीका अपनाया.
क्या है पूरा मामला
शिकायतकर्ता ज्ञानेश प्रजापति के अनुसार, मल्हारगड़ नगर में चल रहे निर्माण कार्यों में भ्रष्ट्राचार हो रहा है. कोटेशन में उल्लेख कि गई है कि वस्तुओं के स्थान पर कम गुणवत्ता वाले समान का इस्तेमाल किया जा रहा है. 12 mm के स्थान पर 8 mm का सरीया लगाया जा रहा है. इसकी शिकायत कई अधिकारियों से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
लंबे समय से कर रहे भ्रष्ट्राचार की शिकायत
ज्ञानेश प्रजापति का आरोप है कि मल्हारगड़ मे कई निर्माण कार्यों और अन्य स्थानों पर भ्रष्ट्राचार हो रही है, जिसकी शिकायत वो लंबे समय से कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वो मजबूर होकर यह तरीका अपनाया. ज्ञानेश प्रजापति ने आगे कहा कि यदि अब भी कार्रवाई नहीं होती तो लोट लगाकर इसकी शिकायत भोपाल में करूंगा.
डिप्टी कलेक्टर जांच कर कर्रवाई करने की कही बात
डिप्टी कलेक्टर एकता जायसवाल ने कहा कि मेरे संज्ञान मे यह शिकायत पहली बार आई है. हम नियमानुसार जांच कर कार्रवाई करेंगे.
मंदसौर कलेक्टर ऑफिस में पहले भी बुजुर्ग किसान ने लगाई थी लोट
बता दें कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में फरियादी की लोट लगाने की यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी एक बुजुर्ग किसान मंदसौर के कलेक्टर कार्यालय में लोटते हुए पहुंचा था.
ये भी पढ़े: क्या है ‘वन नेशन वन इलेक्शन', कैसे तैयार हुआ खाका ? कांग्रेस को क्यों है आपत्ति, लोकसभा में बिल पेश