Gwalior Weird Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर में एक भैंस (Buffalo) के गोबर करने पर उसके मालिक पर नौ हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. कार्रवाई करने पहुंची नगर निगम की टीम ने भैंस को भी जब्त कर लिया. दरअसल, नगर निगम की टीम सफाई अभियान चला रही थी. इसी दौरान, उसने सार्वजानिक स्थल पर भैंस को बंधा हुआ देखा और उसके आसपास गोबर और गंदगी भी पड़ी हुई थी.नगर निगम के अधिकारियों ने भैंस मालिक को बुलाया, लेकिन वह नहीं पहुंचा. जिस पर नगर निगम के अधिकारियों ने भैंस मालिक जुर्माना लगा दिया.
गलती मानने पर भी नहीं मिली माफी
निगम ने भैंस को जब्त कर लिया. बाद में भैंस का मालिक मौके पर पहुंचा और उसने अपनी गलती मानी. लेकिन, नगर निगम ने उसे माफ नहीं किया और भैंस को जब्त करके निगम के बाड़े में भेज दिया. जुर्माना राशि देने के बाद ही निगम ने भैंस को छोड़ा. बता दें कि ग्वालियर के तानसेन नगर इलाके के न्यू साकेत नगर में नगर निगम का सफाई अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान भैंस को गंदगी के साथ पकड़े जाने के कारण उसे जब्त किया गया.
ये भी पढ़ें :- रतलाम Police का नशे पर वार, 3 करोड़ रुपए से ज्यादा का मादक पदार्थ पकड़ाया
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
नंदकिशोर नाम के व्यक्ति की एक भैंस सार्वजनिक स्थल पर बंधी हुई थी और आसपास काफी गोबर-गंदगी पड़ी हुई थी. तभी, मौके पर मौजूद निगम के अधिकारियों ने निगम कर्मचारियों से पंचनामा बनाकर 9 हजार रुपये का जुर्माना लगाकर खूंटे से बंधी भैंस को जब्त करने की कार्रवाई की. अपर आयुक्त अमर सत्य गुप्ता का पूरे मामले के बाद कहना है कि निगम की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और गंदगी करने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा.
ये भी पढ़ें :- एटीएम कार्ड बदलकर भागे बदमाशों का पीछा करते TI की कार पलटी, जालसाजों का क्या हुआ?