
रतलाम जिला अस्पताल में इलाज में देरी से नाराज़ एक युवक ने हंगामा खड़ा कर दिया. मामला तब बढ़ गया जब उसने मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी और होमगार्ड जवान से मारपीट कर दी. वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार, दिलीप नगर निवासी गौरव सोलंकी बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात अपने बीमार पिता को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया था. इलाज में देरी होने पर वह गुस्से में आ गया और वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सीआई राठौर से विवाद करने लगा. हंगामा बढ़ने पर डॉक्टर ने अस्पताल पुलिस चौकी को सूचना दी.
कॉलर पकड़ किया बदसलूकी
सूचना पर आरक्षक विकास गरवाल और होमगार्ड प्रमोद मौके पर पहुंचे तो गौरव सोलंकी ने उनसे भी बहस शुरू कर दी. इसी दौरान उसने आरक्षक की कॉलर पकड़ ली और पेट में घूंसे मारने लगा. बीच-बचाव करने पहुंचे होमगार्ड प्रमोद को भी उसने कॉलर से पकड़कर नीचे गिरा दिया.
पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पर स्टेशन रोड थाना पुलिस ने आरोपी गौरव सोलंकी के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जुलूस भी निकाला.
एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया कि वायरल वीडियो जिला अस्पताल का है, जिसमें आरोपी युवक दो पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करता दिख रहा है. आरोपी ने पुलिसकर्मियों पर नशे में होने का आरोप लगाया था, जिस पर दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया गया. फिलहाल आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायालय पेश किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- एंटी रैबीज की वैक्शीन लेने पर भी गई शख्स की भी गई जान, कई लोगों को काटने के बाद कुत्ते की पहले ही हो गई थी मौत