विज्ञापन
Story ProgressBack

खरगे ने दतिया में कहा- दूसरे लोग छोटी-मोटी चोरी करते हैं, सरकार गिराने के लिये 'बड़े डाके' डालती है BJP

मल्लिकार्जुन खरगे ने दतिया में कहा कि बीजेपी ने केवल मध्यप्रदेश ही नहीं, बल्कि कर्नाटक, महाराष्ट्र, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड में भी चोरी की सरकार बनाई. खरगे ने कहा, "बाकी लोग छोटी-मोटी चोरी करते हैं, लेकिन बीजेपी के लोग सरकारें बदलने के लिए बड़े-बड़े डाके डालते हैं.''

Read Time: 4 min
खरगे ने दतिया में कहा- दूसरे लोग छोटी-मोटी चोरी करते हैं, सरकार गिराने के लिये 'बड़े डाके' डालती है BJP
फाइल फोटो

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर मध्यप्रदेश में कमलनाथ की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार (Kamalnath Government) समेत अलग-अलग राज्यों की सरकारों को नाजायज तरीके से गिराने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दूसरे लोग छोटी-मोटी चोरी करते हैं, लेकिन बीजेपी राज्यों की चुनी हुई सरकारें गिराने (Topple government) के लिए बड़े डाके डालती है.

खरगे ने मंगलवार को दतिया के सेवढ़ा विधानसभा क्षेत्र (Sewda Assembly Constituency) के इंदरगढ़ कस्बे में कांग्रेस की चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "2018 में आपने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाई, इन्होंने कांग्रेस के विधायकों को लालच देकर एक स्थान पर ले जाने के बाद उन्हें रिश्वत दी और यह सरकार गिरा दी.''

मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने इस तरह केवल मध्यप्रदेश ही नहीं, बल्कि कर्नाटक, महाराष्ट्र, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड में भी चोरी की सरकार बनाई. खरगे ने कहा, "बाकी लोग छोटी-मोटी चोरी करते हैं, लेकिन बीजेपी के लोग सरकारें बदलने के लिए बड़े-बड़े डाके डालते हैं.''

जातिगत जनगणना से सभी तबकों को होगा लाभ

कांग्रेस नेता खरगे ने मध्यप्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब करने की घटना को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, "बाद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिखावे के लिए इस व्यक्ति के पैर धोए, लेकिन पैर धोने से कुछ नहीं होगा. इस व्यक्ति की गरीबी हटाइए, उसके पेट को खाना, तन को कपड़ा और उसे रहने को मकान दीजिए.''

खरगे ने दावा किया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार जातिगत जनगणना की मांग का विरोध कर रही है. उन्होंने कहा, "हमारी सरकार आने पर हम जातिगत जनगणना जरूर कराएंगे. जिसका समाज के सभी तबकों को लाभ होगा. चंद लोग जनता को भड़का रहे हैं कि इस तरह की गिनती का फायदा केवल कुछ ही वर्गों को होगा.''

जनता से झूठे वादे करते हैं PM मोदी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी पर जनता से झूठे चुनावी वादे करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "चुनावों के वक्त मोदी खुद को गरीब का बेटा बताते हैं और कहते हैं कि उनकी मां दूसरों के घरों में बर्तन मांजती थी. देश में कई महिलाएं आज भी दूसरों के घरों में बर्तन मांज कर परिवार को पाल रही हैं और उनके बच्चों को पौष्टिक आहार नहीं मिल पाता है.''

खरगे ने देश में कथित रूप से 30 लाख सरकारी पद खाली रहने पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि इन पदों पर केवल 10,000 से 20,000 लोगों की भर्तियां की जा रही हैं और दिखावे के लिए बड़े-बड़े कार्यक्रम आयोजित करके चुनिंदा युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें - MP Election 2023 : ADR की रिपोर्ट- बीजेपी के 87% उम्मीदवार 'मालदार', कांग्रेस के 53% ‘दागदार'

ये भी पढ़ें - हमारे बाबा भी 'यूपी के बाबा' से कम नहीं हैं... बुधनी में बोले अखिलेश- आपस में टकरा रहे 'डबल इंजन'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close