मध्य प्रदेश के मैहर जिले के मुकुंदपुर पुलिस चौकी अंतर्गत गुजरा टोल प्लाजा के समीप देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इंडियन गैस एजेंसी के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतकों की पहचान अंकित सोधिया, दीपक कोल और नागेन्द्र कोल के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि तीनों युवक रीवा में मजदूरी कर देर रात अपने गांव जमुना लौट रहे थे. इस दौरान हादसा हो गया, टक्कर के बाद तीनों युवक उछलकर सड़क पर गिर पड़े और गंभीर चोटों के कारण उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
हादसे की सूचना मिलते ही ताला थाना प्रभारी महेंद्र मिश्रा और मुकुंदपुर चौकी प्रभारी नागेश्वर मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए अमरपाटन अस्पताल भेज दिया. पुलिस ट्रैक्टर ट्रॉली के सड़क पर खड़े होने के कारणों की जांच कर रही है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे किनारे बिना संकेतक के खड़े भारी वाहन लगातार हादसों का कारण बन रहे हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि रात के समय सड़क किनारे खड़े वाहनों पर सख्ती की जाए और चेतावनी संकेत अनिवार्य किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.