विज्ञापन

धोखाधड़ी कर किसानों से खरीदा लाखों का अनाज, महिला बाल विकास का पर्यवेक्षक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के मैहर जिले में किसानों से अनाज खरीदकर धोखाधड़ी करने के मामले में नादन देहात थाना पुलिस ने महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक सतनाम कौर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रीती द्विवेदी को गिरफ्तार किया है.

धोखाधड़ी कर किसानों से खरीदा लाखों का अनाज, महिला बाल विकास का पर्यवेक्षक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के मैहर जिले में किसानों से अनाज खरीदकर धोखाधड़ी करने के मामले में नादन देहात थाना पुलिस ने महिला बाल विकास विभाग (Women Child Development Department) की पर्यवेक्षक सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (Anganwari Worker) को गिरफ्तार किया है. दोनों ने जरियारी गांव के करीब 20 किसानों से गेहूं, अरहर और मसूर की खरीदी करने के बाद 12,69,242 रुपये का भुगतान नहीं किया था. उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, उसके बाद दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करते हुए जेल भेज दिया.

जानकारी के अनुसार, जरियारी के किसानों से प्रीति द्विवेदी और उसके पति केशव द्विवेदी ने पर्यवेक्षक के कहने पर अनाज खरीदा था. सरकार ने निर्धारित समर्थन मूल्य की दर पर ही किसानों से गेहूं की खरीदी की. विश्वास जमाने के लिए विष्णु तिवारी के नाम का चेक दिलाया गया और लगभग तीस किसानों से अलग-अलग समय पर गेहूं की खरीदी कर ली गई.

धीरे-धीरे समय बीतता गया और किसानों को उनका पैसा नहीं मिला. वहीं, पर्यवेक्षक ने अपना फोन बंद कर लिया. इसके बाद किसानों ने मामले की शिकायत उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला से की. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदा दर्ज किया. वहीं, बुधवार को दो महिलाओं को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

नामजद हैं तीन आरोपी

इस मामले में पुलिस ने कुल तीन आरोपियों को नामजद किया है, जिसमें से सतनाम कौर पिता सुरेन्द्र सिंह (49) और प्रीती द्विवेदी (36) पति केशव प्रसाद द्विवेदी  को गिरफ्तार किया है, जबकि प्रीति द्विवेदी के पति केशव की तलाश की जा रही है.

इन किसानों से हुई धोखाधड़ी

महिला बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने झांसा देकर कई किसानों को फंसाया. उनसे हजारों और लाखों का अनाज हड़प लिया.

  • विष्णु प्र. तिवारी- 146640 रुपये
  • धर्मेन्द्र पटेल- 22000
  • अनिल कुमार पांडेय- 33906
  • गोपाल विश्वकर्मा- 40424
  • ध्रुव कुमार पांडेय- 99507
  • कमलेश पटेल- 63746
  • राजकुमार पटेल- 20212
  • भैयालाल पटेल- 10212
  • सुरेश पटेल- 52832
  • फुल्ली बाई हीरालाल पटेल- 29476
  • मोनू विश्वकर्मा- 104171
  • मनोज तिवारी- 46446
  • महेन्द्र प्रसाद तिवारी- 57740
  • दिलीप पटेल- 50144
  • राजकुमार पटेल- 46644
  • महाबीर पटेल- 31096
  • श्यामलाल तोमर- 27986
  • रामसनेही पटेल- 68411
  • अशोक पटेल- 148064
  • सुखेन्द्र पटेल- 169585 रुपये 
  • कुल- 12,69,242 रुपये

पर्यवेक्षक की जबलपुर में है फ्लोर मिल

सतनाम कौर की जबलपुर में फ्लोर मिल है, जिसके चलते वह किसानों से कुछ दलालों के माध्यम से अनाज खरीदी करने का काम करती थी. खारीदा गया अनाज वाहनों से जबलपुर भेजा जाता था. वहीं, किसानों का समय पर भुगतान नहीं किया जाता था. ऐसी ही कुछ अन्य शिकायतें भी पुलिस गलियारे तक पहुंची हैं, फिलहाल अभी कुछ मामले में ही कायमी की गई है. माना जा रहा है कि जल्द ही अन्य किसानों के साथ हुई धोखाधड़ी का केस बेनकाब हो सकता है. मैहर जिले के नादन देहात थाना प्रभारी केएन बंजारे ने एनडीटीवी को जानकारी देते हुए बताया कि दो महिलाओं को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- भोपाल क्राइम ब्रांच और NCB की संयुक्त कार्रवाई, केरल से पार्सल के जरिए LSD ड्रग्स मंगालने वाला दबोचा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close