Maihar News: तीन माह से गांव नहीं आ रही थी बिजली, ट्रांसफॉर्मर बदलने गए लाइनमैन को बनाया बंधक

MP News: पिछले 3 महीने से ट्रांसफार्मर जले पड़े थे. जले हुए ट्रांसफॉर्मर को बदलने के लिए लाइनमैन और सहायक लाइनमैन पहुंचे, लेकिन वहां पर कोई व्यवस्था नहीं होने पर ग्रामीणों ने उन्हें रोक लिया.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

Madhya Pradesh News: मैहर जिले के बदेरा सर्किल के अमिलिया में ट्रांसफार्मर सुधारने पहुंचे लाइनमैन को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. खबर मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारियों सहित बदेरा थाना प्रभारी अरुण सोनी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर लाइनमैन को मुक्त कराया.

पुलिस के आने बाद मिली मुक्ति

बताया जाता है कि अमिलिया में पिछले 3 महीने से ट्रांसफार्मर जले पड़े थे.  जले हुए ट्रांसफॉर्मर को बदलने के लिए लाइनमैन और सहायक लाइनमैन पहुंचे, लेकिन वहां पर कोई व्यवस्था नहीं होने पर ग्रामीणों ने उन्हें रोक लिया. बार-बार आग्रह करने के बाद भी दोनों को गांव से निकलने नहीं दिया जा रहा था, लिहाजा उन्होंने विभाग को सूचना दी. देर रात बदेरा थाना प्रभारी अरुण सोनी पहुंचे, जिन्होंने दोनों को मुक्त करा लिया. माना जा रहा है कि इस मामले में लाइनमैन की शिकायत पर ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज करने की बात कही जा रही है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक कोई प्रकरण कायम नहीं किया जा सका था.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Digvijay Singh समेत कई नेताओं पर दर्ज किया गया केस, चुनाव नतीजों से पहले बढ़ी मुश्किलें
 

इसलिए नाराज हैं ग्रामीण

दरअसल, लाइनमैन शमशेर खां और उनके साथी को बंधक बनाने वाले ग्रामीणों इस वजह से खफा है, क्योंकि खेती का समय है. पानी नहीं होने से खेतों में पलेवा नहीं लग पा रहा है. इस दौरान बार-बार आग्रह और विनती के बाद भी पिछले तीन महीने से कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. लिहाजा, जब लाइनमैन पहुंचे, तो लोगों को उम्मीद जगी और गांव में बिजली आ जाएगी, लेकिन जब वे समस्या का समाधान किए बिना ही जाने लगे तो इससे नाराज लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, पुलिस मुखबिरी का शक